गिट्स उदयपुर बना नवाचार का राष्ट्रीय केंद्र, IDE बूटकैंप 2026 से बदलेगी स्कूल शिक्षा की दिशा

गिट्स उदयपुर बना नवाचार का राष्ट्रीय केंद्र, IDE बूटकैंप 2026 से बदलेगी स्कूल शिक्षा की दिशा

गिट्स उदयपुर में इनोवेशन, डिजाइन और एंटरप्रेन्योरशिप आईडीई बूटकैंप 2026 का भव्य आगाज

NEP 2020 को धरातल पर उतारने की तैयारी, गिट्स में शुरू हुआ IDE बूटकैंप 2026

AICTE और शिक्षा मंत्रालय की पहल, राजस्थान में गिट्स को मिला नोडल सेंटर का गौरव

डिजाइन थिंकिंग और एंटरप्रेन्योरशिप से सशक्त होंगे शिक्षक, NEP-2020 को मिलेगा नया आयाम

देशभर से 190 प्रिंसिपल-टीचर्स की भागीदारी, स्कूलों में स्टार्टअप संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

विद्यालयी शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगा आईडीई बूटकैंप

शिक्षा बदलेगी, सोच बदलेगी: गिट्स उदयपुर बना इनोवेशन का हब

उदयपुर,dusrikhabar.com। उदयपुर के गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज (GITS) में इनोवेशन, डिजाइन और एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आईडीई बूटकैंप 2026 (फेज-3) की शुरुआत हुई। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम देशभर में एक साथ आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राजस्थान में गिट्स को नोडल सेंटर बनाया गया है।

गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज (GITS), डबोक, उदयपुर में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE), नई दिल्ली तथा शिक्षा मंत्रालय के मिनिस्ट्री ऑफ इनोवेशन सेल के संयुक्त तत्वावधान में इनॉवेशन, डिजाइन और एंटरप्रेन्योरशिप (IDE) बूटकैंप 2026 – फेज 3 का आयोजन किया जा रहा है।

यह बूटकैंप 7 से 9 जनवरी 2026 तक आयोजित होगा और भारत के 6 राज्यों के 8 स्थानों पर एक साथ संचालित किया जा रहा है। राजस्थान में गिट्स को इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए नोडल सेंटर के रूप में चयनित किया गया है।

गिट्स उदयपुर बना नवाचार का राष्ट्रीय केंद्र, IDE बूटकैंप 2026 से बदलेगी स्कूल शिक्षा की दिशा

कार्यक्रम का ऑनलाइन लोकार्पण एआईसीटीई के वाइस चेयरमैन एवं चीफ इनोवेशन ऑफिसर डॉ. अभय जेरे द्वारा किया गया। इस अवसर पर एआईसीटीई के सदस्य सचिव प्रो. श्यामारथ, रेगुलेशन ब्यूरो के एडवाइजर डॉ. एन.एच. सिद्धालिंगा स्वामी, इनोवेशन डायरेक्टर श्री योगेश ब्रह्मांकर एवं असिस्टेंट इनोवेशन डायरेक्टर भी उपस्थित रहे।

संस्थान निदेशक डॉ. एस.एम. प्रसन्ना कुमार ने बताया कि इस तीन दिवसीय बूटकैंप का उद्देश्य विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को डिजाइन थिंकिंग, नवाचार और उद्यमिता से संबंधित आवश्यक कौशल और मानसिकता प्रदान करना है, ताकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप विद्यालय स्तर पर स्टार्टअप और इनोवेशन इकोसिस्टम को सशक्त बनाया जा सके।

यह बहु-चरणीय पहल एआईसीटीई और शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल द्वारा वाधवानी फाउंडेशन के सहयोग से संचालित की जा रही है। कार्यक्रम में पीएम श्री विद्यालयों के प्रिंसिपल्स और टीचर्स को वाधवानी फाउंडेशन के प्रमुख ट्रेनर मकरंद रमेश वेलेनकर एवं एच.टी. पाटिल द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम का समन्वय एआईसीटीई इनोवेशन सेल के रीजनल कोऑर्डिनेटर आशिष त्रिपाठी कर रहे हैं।

गिट्स उदयपुर बना नवाचार का राष्ट्रीय केंद्र, IDE बूटकैंप 2026 से बदलेगी स्कूल शिक्षा की दिशा

कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक ननिहाल सिंह चौहान तथा उदयपुर के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चौबीसा ने संबोधित किया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. चिंतल पटेल ने बताया कि राजस्थान के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 190 प्रधानाचार्य एवं शिक्षक इस बूटकैंप में भाग ले रहे हैं। पैनल एक्सपर्ट के रूप में आईटी कंपनी वेबानिक्स के सह-संस्थापक वेद शुक्ला, नीमो लैब के फाउंडर एवं औरइवेक्स डिजिटेक प्रा. लि. के निदेशक कमलेश पालीवाल शामिल हुए।

एमबीए निदेशक डॉ. पी.के. जैन ने कहा कि यह बूटकैंप नवाचार पर सार्थक चर्चा का मंच बनेगा, जिससे विद्यालयी छात्र एक-दूसरे से सीख सकेंगे। वहीं गिट्स के वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड ने इसे राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय बताया।

————-

#GITSUdaipur, #IDEBootcamp2026, #InnovationInEducation, #DesignThinking, #Entrepreneurship, #AICTE, #NEP2020, #SchoolInnovation, #StartupIndia, GITS Udaipur, IDE Bootcamp 2026, Innovation Design Entrepreneurship, AICTE, Ministry of Education, Innovation Cell, Wadhwani Foundation, School Education Innovation, NEP 2020, PM Shri Schools

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com