90हजार भर्तियों की सौगात, मंत्री जोगाराम पटेल ने बांटे नियुक्ति पत्र…

90हजार भर्तियों की सौगात, मंत्री जोगाराम पटेल ने बांटे नियुक्ति पत्र…

सरकार की पहली वर्षगांठ पर युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव

मंत्री एवं जिला प्रभारी जोगाराम पटेल ने कहा- युवाओं के सपने साकार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही राजस्थान सरकार

राज्य कृषि प्रबंध संस्थान के सभागार में मंत्री जोगाराम पटेल ने नव चयनित अभ्यर्थियों प्रदान किये नियुक्ति पत्र

जिला विकास प्रदर्शनी का किया उद्घाटन, जिला विकास पुस्तिका का किया विमोचन

मंत्री बोले- वन नेशन-वन इलेक्शन पर केंद्र से जल्द मिलेगी खुशखबरी…

जयपुर, (dusrikhabar.com)। राजस्थान सरकार युवाओं के बेहतर भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने रोजगार उत्सव में हजारों युवाओं को नियुक्ति प्रदान की है साथ ही, बेरोजगार युवाओं को करीब 90 हजार भर्तियों की सौगात भी दी है। यह कहना है जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल का।

युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र 

जोगाराम पटेल ने यह बात शुक्रवार को युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव को संबोधित करते हुए कही। दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में आयोजित सम्मेलन में आयोजना विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, संस्कृत शिक्षा विभाग, राजस्थान आवासन मंडल सहित कई विभागों के नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय जयपुर की प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

इससे पहले प्रभारी मंत्री ने जिला विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय जयपुर के तत्वावधान में आयोजित इस प्रदर्शनी में राजस्थान सरकार की उपलब्धियों एवं एक साल के विकास कार्यों को प्रदर्शित किया गया है। वहीं समारोह में प्रभारी मंत्री ने जिला- जयपुर, जयपुर ग्रामीण एवं दूदू की विकास पुस्तिका के साथ-साथ पंच गौरव का भी विमोचन किया।

वन नेशन वन इलेक्शन पर फैसला जल्द: जोगाराम

प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से रूबरू हुए एवं उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों के साथ सरकार की एक साल की उपलब्धियों को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान में जितने भी एमओयू हुए हैं वो सब धरातल पर हम लाएंगे इसके लिए जिलेवार और प्रदेश के अनुसार हमारे प्रयास जारी है। वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि इस पर जल्द ही आपको फैसला सुनने और पढ़ने को मिलेगा जल्द ही पूरे देश में वन नेशन, वन इलेक्शन लागू होगा। 

ये राजनेता-प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

समारोह में विधायक गोपाल शर्मा, जिला प्रमुख रमा देवी चोपड़ा, मेयर कुसुम यादव, मेयर सौम्या गुर्जर, जिला प्रभारी सचिव अपर्णा अरोरा, संभागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा सहित जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com