गीतांजली डेंटल कॉलेज में गूंजा “नशामुक्त भारत का संदेश” — युवाओं ने लिया नशा छोड़ने का संकल्प

गीतांजली डेंटल कॉलेज में गूंजा “नशामुक्त भारत का संदेश” — युवाओं ने लिया नशा छोड़ने का संकल्प

“नशामुक्त भारत, खुशहाल भारत” अभियान के तहत हुआ जनजागरण कार्यक्रम

विद्यार्थियों ने ली नशामुक्त जीवन की शपथ, पोस्टर प्रदर्शनी और मौन रैली ने खींचा ध्यान

विशेषज्ञों ने बताए नशे के दुष्प्रभाव और छोड़ने के उपाय — समाज में बढ़ा जागरूकता संदेश

सुश्री सोनिया,

उदयपुर, dusrikhabar.com। राजस्थान सरकार के “नशामुक्त भारत, खुशहाल भारत अभियान” के तहत गीतांजली डेंटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, उदयपुर के जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग द्वारा 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक विविध जनजागरण कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नशामुक्त भारत के संदेश को फैलाना, नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता लाना और एक स्वस्थ एवं खुशहाल समाज के निर्माण की दिशा में सकारात्मक कदम उठाना रहा।

read also:राजस्थान में बाल-पोषण व महिला सशक्तिकरण पर अहम चर्चा… दिया कुमारी-एलिसाबेट फाउर की मुलाकात

नशे के खिलाफ एकजुट हुए युवा

अभियान के दौरान कॉलेज के स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने “नशा न करने और दूसरों को भी न करने देने” की शपथ ली। कॉलेज परिसर में आयोजित पोस्टर प्रदर्शनी ने नशे के दुष्प्रभावों और नशा छोड़ने के महत्व को रेखांकित किया। आकर्षक नारे और सशक्त चित्रों के माध्यम से छात्रों ने समाज को एक सशक्त संदेश दिया कि “नशा त्यागें, जीवन संवारें।”

read also:कैसा रहेगा दिन,क्या कहता है आज आपका भाग्यांक? जानिए राशिफल? 31 अक्टूबर, शुक्रवार, 2025…

मौन रैली और प्रेरक व्याख्यान बने आकर्षण का केंद्र

जनजागरण कार्यक्रम के तहत कॉलेज परिसर में मौन रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने प्लेकार्ड्स और संदेशों के जरिए नशामुक्त भारत का संदेश प्रसारित किया। इसके अतिरिक्त, विशेषज्ञों द्वारा नशे के दुष्प्रभावों और नशा छोड़ने के उपायों पर शैक्षणिक व्याख्यान भी दिए गए। इन व्याख्यानों ने विद्यार्थियों को सही जीवन दिशा में सोचने की प्रेरणा दी।

read also:गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में “Skill-Up Rhinology Workshop 2025” का आयोजन

सराहनीय प्रयास और सक्रिय भागीदारी

जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग के इस प्रयास की हर स्तर पर सराहना की गई।  संस्थान के प्राचार्य डॉ. बालाजी मनोहर ने विद्यार्थियों को नशामुक्त समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की गतिविधियों में डॉ. मृदुला टाक, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. श्रुति शर्मा, डॉ. तरुण माली और नितिन गोस्वामी ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

read also:Google Pixel 10a का डिजाइन लीक, कोई बड़ा बदलाव नहीं करेगी कंपनी

नशामुक्त भारत का संकल्प — खुशहाल भविष्य की ओर

गीतांजली डेंटल कॉलेज के इन जनजागरण कार्यक्रमों ने छात्रों और समाज दोनों में नशामुक्ति के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को मजबूती दी है। यह अभियान केवल शपथ तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसने हर प्रतिभागी में एक नई ऊर्जा और जिम्मेदारी की भावना जगाई। राज्य सरकार के “नशामुक्त भारत, खुशहाल भारत” अभियान के माध्यम से युवाओं को स्वस्थ, सक्रिय और नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित किया जा रहा है।

read also:खड़गे बोले-RSS पर बैन लगे, सरदार पटेल ने यही किया: मोदी-शाह उनके विचारों का सम्मान करते हैं तो यह करके दिखाएं

————— 

Drug-free India, Happy India Campaign, Geetanjali Dental College, Udaipur, Department of Public Health Dentistry, De-addiction, Drug cessation, Awareness Campaign, #Drug-freeIndia, #HappyIndia, #GeetanjaliDentalCollege, #Udaipur, #PublicAwareness, #Drug-freeIndia, #HealthyIndia,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com