भव्यता और सांस्कृतिक वैभव के संगम से सराबोर हुआ गणगौर महोत्सव 2025! 

भव्यता और सांस्कृतिक वैभव के संगम से सराबोर हुआ गणगौर महोत्सव 2025! 

सूचना व प्रोद्यौगिकी विभाग की प्रदेश भर में लगी 200 एलईडी स्क्रीन्स के जरिए गणगौर महोत्सव का लाइव प्रसारण

जयपुर(Dusrikhabar.com)। राजस्थान की पारंपरिक संस्कृति और श्रद्धा का प्रतीक गणगौर महोत्सव 2025 इस बार और भी अधिक भव्यता और आकर्षण के साथ मनाया जाएगा। पर्यटन विभाग द्वारा महोत्सव को वृहद स्तर पर आयोजित करने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। माननीय उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्देशानुसार, इस वर्ष महोत्सव में कई नवाचार किए गए हैं, जिससे गणगौर की शोभायात्रा और अधिक भव्य व दर्शनीय होगी। इस बार सूचना व प्रोद्यौगिकी विभाग की प्रदेश भर में लगी 200 एलईडी स्क्रीन्स के जरिए गणगौर महोत्सव का लाइव प्रसारण होगा।

31 मार्च और 1 अप्रैल को निकलेगी शोभायात्रा

पर्यटन विभाग के उपनिदेशक श्री उपेंद्र सिंह शेखावत ने जानकारी दी कि गणगौर की सवारी 31 मार्च और 1 अप्रैल को शाम 5:45 बजे से निकाली जाएगी। इस वर्ष शोभायात्रा में लोक कलाकारों की संख्या को 150 से बढ़ाकर 250 किया गया है। वहीं, सजी-धजी पालकियां, ऊंट, घोड़े और हाथियों के लवाजमे को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए सिटी पैलेस के माध्यम से शामिल होने वाले लवाजमे की संख्या में 50 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

Read Also:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से ‘नए भारत की नई खादी’

शोभायात्रा में शामिल होंगे विशेष आकर्षण

* 3 अतिरिक्त हाथी, 12 घोड़े (लांसर्स पंचरंगा झंडा लिए हुए), 6 सजे-धजे ऊंट और 2 विक्टोरिया बग्गी शोभायात्रा का हिस्सा होंगे।
* परंपरागत अनुयायियों के साथ पंखी, अडानी एवं चढ़ी धारक समेत कुल 24 व्यक्तियों का दल शामिल होगा।
* अरवाड़ा संप्रदाय के पारंपरिक अनुयायी अपनी विशिष्ट प्रस्तुति देंगे।

छोटी चौपड़ पर विशेष आयोजन

* गणगौर माता की सवारी के स्वागत हेतु तीन भव्य मंच बनाए जाएंगे।
* दो मंचों पर लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी, जबकि तीसरे मंच पर व्यापार मंडल के सदस्य और महिलाएं गणगौर माता की पूजा और पुष्पवर्षा करेंगी।
* पुलिस बैंड और घूमर नृत्य की विशेष प्रस्तुति दर्शकों को आकर्षित करेगी।
* पर्यटकों एवं दर्शकों के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था की गई है।

Read Also:  मैं राजस्थान हूं, सदा स्वाभिमानी, खम्मा घणी सा, पधारो म्हारे देश…

अन्य प्रमुख आयोजन

* ड्रोन के माध्यम से पुष्पवर्षा कर गणगौर माता की शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा।
* शोभायात्रा के समापन पर तालकटोरा में राजस्थानी लोक कलाकारों की विशेष प्रस्तुति होगी।
* हिन्द होटल टैरेस पर 500 पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें 200-300 विदेशी पर्यटकों के लिए अतिरिक्त स्थान भी तय किया गया है।
• प्रदेश भर में सूचना व प्रोद्यौगिकी विभाग की 200 एलईडी के जरिए गणगौर की सवारी का लाइव प्रसारण होगा साथ ही पर्यटन विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर महोत्सव का लाइव प्रसारण किया जाएगा। जिससे श्रद्धालु गणगौर माता की सवारी का सीधा दर्शन कर सकेंगे।

Read Also:  Why Modi’s visit to RSS headquarters, a first for an Indian PM, is significant

पर्यटन विभाग की विशेष पहल

उपेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार गणगौर महोत्सव 2025 को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए पर्यटन विभाग पूरी तत्परता से तैयारियों में जुटा हुआ है। यह आयोजन राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और इसे वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। गणगौर महोत्सव न केवल आस्था और परंपरा का प्रतीक है, बल्कि यह देश-विदेश के पर्यटकों के लिए भी राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का अनूठा माध्यम बनता है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com