गणेश चतुर्थी कल, जयपुर में ये रहेगी यातायात व्यवस्था..?

गणेश चतुर्थी कल, जयपुर में ये रहेगी यातायात व्यवस्था..?

गणपति बप्पा मोरिया… 

गणेश चतुर्थी मेले के दौरान जयपुर में ऐसे होगी यातायात व्यवस्था

जयपुर। Ganesh Chaturthi  प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 19.09.2023 को श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर मोती डूगंरी श्री गणेश जी मन्दिर पर एक विशाल मेले काआयाजेन किया जायेगा। इस अवसर पर मोती डूगंरी श्री गणेश जी मन्दिर में भारी संख्या में दर्शनार्थियों का आवागमन रहेगा। यातायात के सुगम एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से रहेगी।

1. दिनांक 18.09.2023 को दोपहर 11.00 बजे से दिनांक 20.09.2023 को मेला समाप्ति तक त्रिमूर्ति सर्किल से जे.डी.ए. चौराहा के बीच, आर.बी.आई तिराहा से गणेश मंदिर के बीच तख्तेशाही रोड़, धर्मसिंह सर्किल से गणेश मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन निषेद्य रहेगा। वाहनो को आवश्यकतानुसार समानान्तर मार्गो पर डायवर्ट किया जायेगा।

2. नारायण सिंह तिराहा से त्रिमूर्ति सर्किल की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर नारायण सिंह तिराहा से सीधा पृथ्वीराज टी. पाईन्ट की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।

3. दिल्ली से आने वाली रोडवेज की बसे चन्दवाजी से एक्सप्रेस हाईवे 14 न0 वी.के.आई से चौमू तिराहा, पानीपेच, चिंकारा, कलक्ट्री सर्किल, खासा कोठी,होकर सिन्धी कैम्प आ सकेगी।

Read Also:भारत ने फिर जीता एशिया कप, सबसे बड़ी जीत 

सिन्धी कैम्प बस स्टैन्ड से दिल्ली की तरफ

Ganesh Chaturthi  इसी प्रकार सिन्धी कैम्प बस स्टेण्ड से दिल्ली की तरफ जाने वाली रोडवेज की बसे गवर्मेन्ट हॉस्टल, गवर्मेन्ट प्रेस, चौमू हाउस, 22-गोदाम, सहकार मार्ग, लक्ष्मी मन्दिर, गोपालपुरा चौराहा, ओ.टी.एसचौराहा, झालाना रोड केन्द्रीय विद्यालय के पास से जवाहर नगर बाईपास, रोटरी सर्किल से टी.पी. नगर होकर दिल्ली की तरफ जा सकेगी ।

4. आगरा से आने वाली रोडवेज की बसंे आगरा रोड से रोटरी सर्किल, जवाहर नगर बाईपास, झालाना रोड केन्द्रीय विधालय के पास से ओ.टी.एस चौराहा, गोपालपुरा चौराहा, ़लक्ष्मी मन्दिर, सहकार मार्ग, 22 गोदाम सर्किल, चौमू हाउस सर्किल, गवर्मेन्ट प्रेस, गवर्मेन्ट हॉस्टल होकर सिन्धीकैम्प आ सकेगी।

Read Also:क्या है राजस्थान- इसकी भाषा का इतिहास?

सिन्धी कैम्प बस स्टैन्ड से आगरा की तरफ

Ganesh Chaturthi इसी प्रकार सिन्धी कैम्प बस स्टेण्ड से आगरा की तरफ जाने वाली रोडवेज की बसे गवर्मेन्ट हॉस्टल, गवर्मेन्ट प्रेस, चौमू हाउस, 22 गोदाम सर्किल, सहकार मार्ग, लक्ष्मी मन्दिर, गोपालपुरा चौराहा, ओ.टी.एस. चौराहा, झालाना रोड केन्द्रीय विद्यालय के पास से जवाहर नगर बाईपास, रोटरी सर्किल होकर आगरा की तरफ जा सकेगी ।

5. टोंक रोड एवं भवानी सिंह रोड की तरफ से आने वाले सभी दर्शनार्थी अपने वाहनो की पार्किंग सुबोध कॉलेज के अन्दर निर्धारित पार्किग स्थल पर पार्क कर सकेगें।

6. जे.एल.एन. मार्ग, शान्ति पथ जवाहर नगर की तरफ से आने वाले सभी दर्शनार्थी अपने वाहनों की पार्किंग यूनिवर्सिटी कैम्पस के अन्दर, जे.डी.ए.सर्किल से यूनिवर्सिटी कैम्पस तक सर्विस लेन में एक लाईन में पार्क कर सकेगें।

7. गोविन्द मार्ग, रामनिवास बाग की तरफ से, परकोटे से आने वाले सभी दर्शनार्थी अपने वाहनों की पार्किंग धर्मसिंह सर्किल से मोतीडूगरी रोड, आरोग्य पथ से पुलिस मेमोरियल के पहले जे.एल.एन मार्ग की सर्विस में एक लाईन में एवं रामनिवास बाग में जे.डी.ए. की भूमिगत पार्किग में पार्क कर सकेगें।

8. आरोग्य पथ से गांधी सर्किल तक (जे.एल.एन. मार्ग) मुख्य मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनो की पार्किग निषेध रहेगी।

9. पृथ्वीराज टी. पाईन्ट से रामबाग तक (टोंक रोड) मुख्य मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनो की पार्किग निषेध रहेगी।

10. त्रिमूर्ति सर्किल से राजापार्क चौराहा तक गोविन्द मार्ग पर सभी प्रकार केवाहनो की पार्किग निषेध रहेगी।

11. रामबाग चौराहा से जे.डी.ए. चौराहा तक, जे.डी.ए. चौराहा से तुलसी सर्किल तक सभी प्रकार के वाहनो की पार्किग निषेध रहेगी।

Read Also:उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने रविवार को यहां नए संसद भवन ‘गज द्वार’ के ऊपर तिरंगा फहराया।

आमजन से अपील है कि उक्त कार्यक्रम के दौरान समानान्तर मार्गों का प्रयोग करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com