दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन चुनाव में गजराज सिंह राजावत अध्यक्ष निर्वाचित…

दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन चुनाव में गजराज सिंह राजावत अध्यक्ष निर्वाचित…

दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन चुनाव 

गजराज सिंह राजावत अध्यक्ष, नरेंद्र सिंह राजावत महासचिव निर्वाचित

जयपुर,(dusrikhabar.com)। जयपुर कलेक्ट्रेट में दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव परिणाम में गजराज सिंह राजावत ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की तो नरेंद्र सिंह राजावत महासचिव पद पर निर्वाचित हुए। वोटों की गिनती के बाद गजराज सिंह राजावत ने अध्यक्ष पद पर 314मतों के अंतर जीत दर्ज की। इधर महासचिव पद पर सभी उम्मीदवारों को पछाड़ते हुए नरेंद्र सिंह राजावत जीत का झंडा गाड़ा। नरेंद्र सिंह राजावत को 111 वोटों के अंतर से जीत हासिल हुई।

आपको बता दें कि इसके साथ ही उपाध्यक्ष के दो पद पर दिलीप सिंह और प्रेम प्रकाश शर्मा ने बाजी मारी। दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम की घोषणा चुनाव अधिकारी अनिल चतुर्वेदी और नरेंद्र सिंह शेखावत द्वारा की गई। आपको बता दें कि मतगणना की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। 

कोर्ट में कई सारे बदलावों की जरूरत: गजराज सिंह राजावत  

दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव परिणाम के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष बने गजराज सिंह  राजावत ने कहा कि मैं अपनी जीत के लिए सभी अधिवक्ताओं को धन्यवाद देता हूं। जीत के बाद अब मेरी प्राथमिकता वकीलों की सुविधाओं और उनकी समस्याओं का समाधान देना होगी। 

गजराज सिंह राजावत ने कहा कि राजस्व कोर्ट में RAS अफसरों को लगाया जाता है ऐसे में प्रभावशील अधिवक्ता तो जरूरत के अनुसार डिसीजन करा लेते हैं, लेकिन अन्य जूनियर वकीलों को नुकसान होता है। अब उनकी प्राथमिकता रहेगी कि राजस्व कोर्ट में RAS अफसरों की जगह ज्यूडिशियल अधिकारी लगाए जाएं, न्याय व्यवस्था और अधिक प्रभावी और सुगम हो सके।

अधिवक्ताओं की बुनियादी जरूरतें करेंगे पूरी: नरेंद्र सिंह, महासचिव

वहीं महासचिव नरेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि हम एसोसिएशन का विकास एडवोकेट्स की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का प्रयत्न करेंगे। चुनावों के परिणाम आने के बाद सेशन कोर्ट परिसर में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत सत्कार किया गया वहीं कोर्ट परिसर में जश्न जैसा माहौल नजर आया। 

शुक्रवार को हुए थे चुनाव, आज जारी हुआ परिणााम

आपको बता दें कि जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के चुनाव शुक्रवार को हुए थे। चुनावों में कुल 1831 अधिवक्ताओं में से 1653 अधिवक्ताओं ने मतदान में भाग लिया। आज शनिवार को मतगणना के बाद गजराज सिंह राजावत को चुनाव अधिकारियों ने दूसरी विजयी घोषित किया। चुनावों में गजराज सिंह राजावत को 967 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी संदीप शर्मा को 653 वोट मिले और 314 वोटों से गजराज सिंह राजावत ने जीत दर्ज की। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com