
एज्यूकेशन हब से, “सुसाइड हब” बना कोटा ! ‘सॉरी पापा, मेरा सिलेक्शन…’
कोटा में 5 महीने में स्टूडेंट का 9वां सुसाइड केस
छात्र भरत ने सुसाइड नोट में लिखा- ‘सॉरी पापा! मेरा सिलेक्शन नहीं हो सकेगा’
मार्च में भी 2 स्टूडेंट्स ने किया था सुसाइड
3 दिन में कोटा में दूसरा सुसाइड केस
पिछले साल कोटा में 29 स्टूडेंट्स ने की थी आत्महत्या
विजय श्रीवास्तव,
कोटा। आज फिर राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में (Kota Coaching Suicide Case) एक (NEET) के छात्र ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शिक्षा नगरी के नाम पर अपनी पहचान बनाने वाले कोटा शहर को शायद किसी का श्राप लग गया है तभी तो यहां एक के बाद एक छात्र-छात्राएं आत्महत्या कर रहे हैं और कोटा सुसाइड हब (Suicide Hub) बनता जा रहा है।
सुसाइड नोट लिख छात्र ने की आत्महत्या
कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में धौलपुर से नीट की तैयारी करने आए छात्र ने आज सुबह पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। सुसाइड करने से पहले छात्र ने यू ट्यूब पर आत्महत्या के तरीके सर्च किए और वीडियो भी देखा। उसके बाद अपने तीसरे अटेम्प्ट में फेल हो जाने के डर से पहले अपने पिता के नाम सुसाइड नोट लिखा जिसमें छात्र ने लिखा कि ” Sorry Papa main iss saal bhi nahi kar paya” और उसके बाद मौत को गले लगा लिया।
Read also: राजस्थान में योजनाओं का लाभ AI तकनीक से…!
भांजे के साथ रहकर नीट की तैयारी कर रहा था भरत
आपको बता दें कि धौलपुर निवासी भरत अपने भांजे के साथ कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था, जब उसे ये लगा कि वो इस अटेम्प्ट में भी पास नहीं हो पाएगा तो उसने अपने भांजे के बाजार जाने का इंतजार किया। जब उसका भांजा बाल कटवाने बाजार गया तो उसने उसी वक्त फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
रविवार को भी नीट के छात्र सुमित ने किया था सुसाइड
इससे पहले रविवार की रात भी एक छात्र ने आत्महत्या कर ली थी आपको बता दें कि रविवार को हरियाणा निवासी छात्र सुमित ने भी पास न होने के डर से आत्महत्या कर ली थी। कोटा शहर में पिछले 48 घंटों में दो छात्रों ने मौत को गले लगा लिया। मृतक सुमित (20) की 5 मई को नीट की परीक्षा थी, वह कुन्हाड़ी लैंडमार्क सिटी स्थित हॉस्टल में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहा था।
Read also: आखिर धारीवाल पर किसकी मेहरबानी…?, राजे के प्रश्न को भजन सरकार ने किया खारिज…!
पांच महीने में 9 स्टूडेंट्स कर चुके आत्महत्या
शिक्षा नगरी कोटा में आए दिन हो रहे आत्महत्या के प्रकरणों के चलते अब परिजन भी कोटा शहर से कन्नी काटने लगे हैं। कुछ परिजनों को मानना है कि कोटा शहर अभिशापित हो गया है। आपको बता दें कि कोटा में इस साल की आत्महत्या की यह 9वीं घटना है। पिछले वर्ष 2023 में कोटा में 29 बच्चों ने सुसाइड किया था।
परिजनों ने कहा सुबह तक भरत ठीक था
कोटा में नीट के छात्र भरत की आत्महत्या के बाद कोटा में रह रहे स्टूडेंट्स के परिजनों में डर का माहौल है। धौलपुर निवासी मृतक भरत के परिजनों ने कहा कि दो दिन पहले ही हरियाणा निवासी सुमित की आत्महत्या के प्रकरण के बाद हमें चिंता लगी हुई थी इसलिए हम भरत से हर रोज सुबह और शाम को बात किया करते थे। भरत पर घरवालों को कोई प्रेशर नहीं था और न ही वो डिप्रेशन का शिकार था।
Read also: राजस्थान के सरकारी खजाने में आए 932 करोड़ रुपए …!
दरवाजा खोला तो पंखे से लटका दिखा मामा
भरत का भांजा रोहित जो कि साथ में ही रहता था उसने बताया कि सुबह तक सब ठीक था। मुझे वापस लौटना था तो मैं बाजार गया था, लौटा तो मामा को पंखे से लटका देख मुझे कुछ समझ नहीं आया। मैंने हाथों की नब्ज चैक की तो कोई प्रतिक्रिया नहीं थी, मैं तुरंत हॉस्टल में आंटी के पास गया तो उन्होंने फोन करके पुलिस को बुलाया।
Read also: “नाथ के द्वारे शिव” मिराज ग्रुप द्वारा स्थापित मूर्ति का मोरारी बापू ने ही क्यों…?
आत्महत्या या कुछ और जांच जारी
मौके पर पहुंची पुलिस ने भरत की बॉडी को पंखे से नीचे उतारा और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मार्चरी में रखवा दिया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है केि भरत ने आत्महत्या की है या फिर उसका इसके पीछे कोई और कहानी है।