पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा के नाबालिग बेटे ने ऑडी कार से 3 गाड़ियों को मारी टक्कर, दो घायल, 5 घंटे तक FIR दर्ज नहीं की पुलिस ने

पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा के नाबालिग बेटे ने ऑडी कार से 3 गाड़ियों को मारी टक्कर, दो घायल, 5 घंटे तक FIR दर्ज नहीं की पुलिस ने

तेज रफ्तार ऑडी ने पीछे से टक्कर मारी, स्विफ्ट सवार सहित दो लोग घायल

आरोपी नाबालिग आरोपियों ने कहा — “मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, गाड़ी हम ठीक करवा देंगे”

प्रताप नगर थाना ने 5 घंटे तक एफआईआर दर्ज नहीं की — पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर तक शिकायत की

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर,dusrikhabar.com। जयपुर: प्रताप नगर थाना क्षेत्र के एनआरआई सर्किल पर सोमवार को एक नाबालिग द्वारा चलायी गई ऑडी कार ने अनियंत्रित गति से पीछे से तीन कारों को टक्कर मारी। हादसे में एक स्विफ्ट कार सवार सहित दो व्यक्ति घायल हैं। इस बीच पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा के बेटे द्वारा किए गए इस कृत्य और पुलिस की जबरदस्त देरी ने नया विवाद खड़ा कर दिया है।

Read also:(कैपिटल ऑफ द बाइसिकल) एम्सटर्डम की साइकिल संस्कृति: सेहत, पर्यावरण और जीवनशैली का उत्कृष्ट उदाहरण…

प्रताप नगर थाना क्षेत्र के एनआरआई सर्कल पर मंगलवार दोपहर करीब 2 :11 बजे एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने पीछे से चल रही स्विफ्ट कार को टक्कर मारी। स्विफ्ट में सवार पुलकित पारीक तथा उनकी मित्र सुरभि गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद जब पैसिकों ने ड्राइवर को रोका तो उसने धमकी दी कि “मेरा तुम लोग कुछ नहीं बिगाड़ सकते” और कहा कि “रही तुम्हारी गाड़ी तो हम ठीक करवा देंगे”।

Read also:राजस्थान में ई-मोबिलिटी क्रांति की शुरुआत: कोटपूतली-बहरोड़ में बनेगा प्रदेश का पहला ई-बस मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट

घटना के समय कार में नाबालिग आरोपी और उसके दो साथी मौजूद थे। आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए भ्रामक नाम बताया और मौके से भागने की कोशिश की। पीड़ित पुलकित ने आरोप लगाया कि बाद में थाना पुलिस ने उन्हें अस्पताल नहीं पहुंचाया और आरोपी को मौके से छोड़ दिया, साथ ही एफआईआर दर्ज होने में पाँच घंटे लग गए

Read also:‘सभी संविदा कर्मी स्थाई किए जाएंगे, जीविका दीदियों को ₹30 हजार का वेतन’, तेजस्वी ने किए 3 बड़े ऐलान

जब इस मामले पर जांच का दबाव बढ़ा तो पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ को शिकायत करने के बाद मामला आईपीसी की धारा 281 एवं 125(ए) के अंतर्गत दर्ज हुआ।

यह मामला सिर्फ एक तेज रफ्तार एक्सीडेंट का नहीं बल्कि मध्यमवर्गीय यात्री बनाम सियासी प्रभावित परिवार के बीच शक्ति-संतुलन का प्रतीक बनता जा रहा है। नाबालिग आरोपी द्वारा की गई धमकी ने कानून-शिक्षा और राजनीतिक प्रभाव की असमंजस स्थिति को उजागर किया है। इसके साथ ही — पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई न करना लोगों के भरोसे पर बड़ा संकट खड़ा करता है।

Read also:सील लॉकर में मिले 15.50 लाख के पुराने नोट: एक्सचेंज नहीं करने पर राजस्थान हाईकोर्ट ने RBI, केंद्र सरकार से जवाब मांगा

——— 

Jaipur Audi accident, case against Rajkumar Sharma’s son, NRI circle collision, minor Audi driver Jaipur, Pratap Nagar police station delays FIR, flaring politics road accident Jaipur, #JaipurNews, #AudiAccident, #RajkumarSharmaSon, #UnderageDriving, #TrafficJustice, #JaipurCrime, #NRIcircleAccident, #RajasthanPolitician,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com