
वन मंत्री संजय शर्मा अचानक पहुंचे औचक निरीक्षण पर, इन अफसरों की लगाई क्लास…!
वन विभाग के अफसरों को मंत्री ने क्यों लगाई फटकार
वन मंत्री संजय शर्मा अचानक पहुंचे नाहरगढ़ बायोलॉजीकल पार्क
पार्क में वन्यजीवों के खान-पान और देखरेख में अनियमितता पर लगाई जमकर फटकार
वन्यजीवों के खाने से आ रही बदबू को लेकर लगाई अफसरों को लताड़
जयपुर। राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा गुरुवार को नाहरगढ़ स्थित बायोलॉजिकल पार्क के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। बिना किसी को पूर्व सूचना मंत्री संजय शर्मा एक आम पर्यटक की तरह नाहरगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने विंडो से टिकट लेकर पार्क का भ्रमण कराने वाले वाहन का भी टिकट लिया और सैर पर निकल पड़े।
मंत्री के निरीक्षण की अफसरों को भनक तक नहीं
गौरतलब है कि वन विभाग के किसी अधिकारी-कर्मचारी को मंत्री के औचक निरीक्षण की भनक तक नहीं लगी और जब विभाग के अधिकारियों को पता चला तो नारहगढ़ पार्क के कर्मचारियों में हड़कंप मंच गया। पार्क पहुंचे मंत्री संजय शर्मा ने लोगों के बीच जाकर पार्क में साफ-सफाई, पेयजल सहित पार्क में पर्यटकों और वन्यजीवों के लिए उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। वन मंत्री ने पार्क में प्लास्टिक के सामान जैसे बोतल, पॉलीथिन आदि को लेकर वहां के कर्मचारियों को जमकर लताड़ लगाई। साथ ही वन मंत्री ने वन्यजीवों के खाने की गुणवत्ता को भी जांचा जिसमें कमी पाए जाएने पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कर्मचारियों को दोबारा ऐसा होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
मंत्री संजय शर्मा ने कहा किसी भी कीमत पर जिम्मेदारियों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री संजय शर्मा ने पार्क में ड्यूटी रजिस्टर भी चैक किया जहां उन्हें कई कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं मिले इस पर मंत्री ने कर्मचारियों को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया।