JLF में पहली बार 300 से अधिक सत्र और 500 से अधिक वक्ता…

JLF में पहली बार 300 से अधिक सत्र और 500 से अधिक वक्ता…

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026: वेदान्ता की प्रस्तुति में अब तक का सबसे बड़ा आयोजन

300 से अधिक सत्र और 500+ वक्ता होंगे शामिल

15–19 जनवरी 2026 तक जयपुर में सजेगा दुनिया का सबसे बड़ा साहित्यिक महाकुंभ

नए विचारों, वैश्विक आवाज़ों और तकनीकी विमर्शों से भरा होगा यह संस्करण

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर, dusrikhabar.com। भारत में साहित्यिक और बौद्धिक संवाद का सबसे भव्य मंच जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 वेदान्ता की प्रस्तुति के साथ अपने अब तक के सबसे व्यापक और प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए तैयार है। 15 से 19 जनवरी 2026 तक चलने वाला यह पांच दिवसीय उत्सव 300 से अधिक सत्रों, 500 से अधिक वक्ताओं और बहुआयामी साहित्यिक–सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अभूतपूर्व संगम होगा।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 4दिसम्बर, गुरुवार, 2025

वेदान्ता द्वारा प्रस्तुत जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 इस वर्ष अपने इतिहास के सबसे विशाल और महत्वपूर्ण संस्करण के साथ लौट रहा है। दुनिया का सबसे बड़ा निःशुल्क साहित्यिक उत्सव इस बार फ़्रंट लॉन, चारबाग़, सूर्य महल, दरबार हॉल और बैठक सहित अपने प्रतिष्ठित स्थलों पर आयोजित होगा। कार्यक्रम में साहित्य, इतिहास, राजनीति, विज्ञान, जलवायु परिवर्तन, प्रौद्योगिकी, वैश्विक मामलों, कविता और कला की विस्तृत श्रृंखला शामिल है, जो दर्शकों को एक सजीव, विचारोत्तेजक और बहुस्तरीय अनुभव प्रदान करेगी।

read also:राजस्थान में बीसलपुर बांध ने बनाए 7 बड़े रिकॉर्ड

नई फ़िक्शन, वैश्विक हस्तियाँ और बहुभाषी संवाद

इस बार अनेक चर्चित साहित्यकार, बुकर पुरस्कार विजेता, अर्थशास्त्री, तकनीकी विशेषज्ञ, इतिहासकार और सांस्कृतिक हस्तियाँ उत्सव का हिस्सा बनेंगी।

  • किरण देसाई, अपनी चचिर्त–सूचीबद्ध कृति “द लोनलीनेस ऑफ़ सोनिया ऐंड सनी” पर चर्चा करेंगी।

  • गोपालकृष्ण गांधी, भारत के विभाजन से वर्तमान तक की यात्रा पर अपने दृष्टिकोण साझा करेंगे।

  • अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2025 विजेता बानू मुश्ताक, अपनी भावनात्मक कृति “हर्ट लैम्प” पर बात करेंगी।

  • देवेश कपूर व अरविंद सुब्रमणियन, अपनी पुस्तक “अ सिक्स्थ ऑफ़ ह्यूमैनिटी” के ज़रिए भारत के परिवर्तन पर प्रकाश डालेंगे।

  • स्टीफ़न फ़्राय, मंच–सिनेमा–साहित्य के अनुभवों पर विचार रखेंगे।

  • विश्वनाथन आनंद, अपनी प्रेरणादायक यात्रा “लाइटनिंग किड” के माध्यम से साझा करेंगे।

  • पुलित्ज़र विजेता पर्सिवल एवरट, अपनी कृति “जेम्स” पर संवाद करेंगे।

  • प्रेरक वक्ता गौर गोपाल दास, जीवन–संतुलन पर बात करेंगे।

  • वीर दास, आत्मकथा “द आउटसाइडर” के ज़रिये अपनी कहानी बताएँगे।

  • रिचर्ड फ्लैनगन, स्मृति और अस्तित्व पर आधारित “क्वेश्चन 7” प्रस्तुत करेंगे।

read also:MG सलेक्ट का जयपुर में नया एक्सपीरियंस सेंटर, लग्ज़री ऑटोमोटिव का नया अनुभव

तकनीक और एआई का भी होगा गहरा विमर्श

इस बार आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल क्रिएटिविटी और उभरती प्रौद्योगिकियों पर विशेष सत्र होंगे।

  • वेब के जनक सर टिम बर्नर्स-ली, अपनी कृति “दिस इज़ फ़ॉर एवरीवन” के साथ उपस्थित होंगे।

  • विकिपीडिया सह-संस्थापक जिमी वेल्स, “द सेवन रूल्स ऑफ़ ट्रस्ट” पर बात करेंगे।

  • गूगल डीपमाइंड के वैज्ञानिक अली इस्लामी, जेमिनी और डिजिटल क्रिएटिविटी पर दृष्टि साझा करेंगे।

कविता, कला और दृश्यात्मक कहानियाँ

  • ऐलिस ऑसवाल्ड, जीत थायिल, तमीम अल-बरघूती द्वारा काव्य-पाठ

  • मंगा और ग्राफ़िक नॉवेल पर विशेष चर्चा—योशितोकी ओइमा सहित कई कलाकार

  • जलवायु संकट पर मेघा मजूमदार का सत्र

  • राजनीति और व्यंग्य पर आयन हिस्लोप की प्रस्तुति

read also:घूमर लोकनृत्य पर आधारित लघु पुस्तिका का विधिवत विमोचन…

भारतीय साहित्य की चमक

सुधा मूर्ति, अमिश, शोभा डे, प्रसून जोशी, जयपुर के प्रिय लेखक अश्विन सांघी, नवतेज सरना, अनुराधा रॉय जैसी हस्तियाँ मंच को साहित्यिक ऊर्जा से भरेंगी। 

उत्सव निदेशकों के वक्तव्य

नमिता गोखले, सह-संस्थापक एवं सह-निदेशक

उन्होंने कहा कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 विविध भाषाओं, संस्कृतियों और मानवीय अनुभवों का एक अनोखा संगम है। यह संस्करण आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस से रहस्यमयी लोक-कथाओं तक फैला हुआ है। 2008 से अब तक हर संस्करण को विशिष्ट बनाया है। इतिहास और भविष्य, राजनीति और वर्तमान, तथा मनुष्य जीवन की बहुरंगी अनुभूतियाँ—गद्य, कविता, फ़िक्शन और डॉक्यूमेंट्री आख्यानों—के माध्यम से हमारे मंच पर आकार लेती हैं। हमारा उन्नीसवाँ संस्करणआर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंससे लेकर रहस्यमय—भूतहा कथाओं—तक विस्तृत विषयों को समाहित करता है। हमारे लिए कोई भी मानवीय अनुभव पराया नहीं है। हम अनेक भाषाओं में संवाद करते हैं और बहुभाषी विमर्श का उत्सव मनाते हैं। 

read also: पटना की शादी में छाए चिराग पासवान, डांस से लूटी महफिल, इनसाइड वीडियो वायरल

विलियम डैलेरिम्पल, सह-संस्थापक एवं सह-निदेशक

उनके अनुसार यह संस्करण अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी प्रयास है—नोबेल विजेताओं, कलाकारों, कवियों और वैश्विक विचारकों का अभूतपूर्व मेल। हर वर्ष हम दुनिया की ओर एक और बड़ी खिड़की खोलने का प्रयास करते हैं, लेकिन 2026 का संस्करण संभवतः अब तक का हमारा सबसे महत्त्वाकांक्षी प्रयास होगा।हम दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ मस्तिष्कों—नोबेल पुरस्कार विजेताओं, अग्रणी वैज्ञानिकों, इतिहासकारों, दार्शनिकों, उपन्यासकारों, कवियों और कलाकारों—को एक ऐसे ‘जयपुरी पात्र’ में ला रहे हैं जहाँ विचार उबलते, मिलते और नया रूप लेते हैं।मुझे सबसे अधिक उत्साहित करती है।

read also:भाजपा को ₹959 करोड़, कांग्रेस को ₹313 करोड़ चंदा मिला: चुनाव आयोग का 2024-25 डेटा, टाटा ग्रुप की ट्रस्ट ने 10 पार्टियों को ₹914 करोड़ दिए

संजॉय JLFसंजॉय के. रॉय, प्रबंध निदेशक, टीमवर्क आर्ट्स ने कहा कि यह उत्सव केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि वैश्विक सांस्कृतिक संवाद का केंद्र है, जहाँ 25 से अधिक देशों के वक्ता विश्व के सामने नई दिशाएँ खोलेंगे।

हम ऐसे मंच तैयार करते हैं जहाँ विचार जन्म लेते हैं, विकसित होते हैं और सीमाएँ पार करते हैं।

जे.एल.एफ़. हमेशा किसी एक उत्सव से अधिक रहा है—यह समुदायों का मिलन-स्थल है, रचनात्मक अभिव्यक्ति का उत्सव है और दुनिया को देखने की नई दृष्टि का निमंत्रण है।

——————— 

#JLF 2026, #Jaipur Literature Festival, #Vedanta, Literature News, #Authors, Books, #AI & Literature, #Global Speakers India, #Jaipur Events 2026, #Rajasthan Cultural Festivals, #World Literature Festival, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026, वेदान्ता, JLF, जयपुर साहित्य उत्सव, साहित्य महाकुंभ, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, टेक्नोलॉजी इन लिटरेचर, ग्लोबल ऑथर्स इंडिया, बुकर्स प्राइज़, टिम बर्नर्स-ली, जिमी वेल्स, किरण देसाई, जयपुर कार्यक्रम 2026

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com