
विधानसभा का पहला सत्र 18 सितम्बर से पहले
पहले विधानसभा का सत्र बुलाने को लेकर शुरू हुईं तैयारियां
एक दो दिन में बुलाई जा सकती है कैबिनेट की बैठक

विधानसभा सत्र को लेकर तैयारियां शुरु
जयपुर। पंचायत चुनावों के खत्म होते ही विधानसभा का सत्र बुलाने की तैयारी चल रही है। 6 माह की संवैधानिक बाध्यता के कारण सरकार को 18 सितम्बर से पहले सत्र बुलाना है। हो सकता है कि 9 सितम्बर से विधानसभा का सत्र शुरू हो जाए, जो पांच से छह दिन चल सकता है। इस सत्र में सरकार करीब 11-12 विधेयक लाने की तैयारी कर रही है। संभवत बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलाकर विधानसभा सत्र बुलाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी मिल सकती है। इसके बाद राजभवन से मंजूरी लेने के साथ ही तारीख की घोषणा की जाएगी।
