भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, PM मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, PM मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

 पीएम मोदी वाराणसी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव,

बीजेपी की पहली सूची में 195 उम्मीदवारों के नाम शामिल

राजस्थान के 15 प्रत्याशियों के नाम घोषित

किसे कहाँ से मिला लोकसभा का टिकट जानिए

जयपुर। राजस्थान में भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए की 15 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट के अनुसार दुष्यंत सिंह को झाला वाड  से टिकट दिया गया है।

read also:जल जीवन मिशन के तहत हों गुणवत्तापूर्ण कार्य: कन्हैयालाल वर्मा

पुराने खिलाड़ियों पर भाजपा ने जताया भरोसा

हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए महेंद्र जीत सिंह मालवीय को आदिवासी चेहरा होने का लाभ मिला। कांग्रेस से भाजपा में पहुंचे मालवीय को भाजपा ने बांसवाड़ा लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है। तो भाजपा ने अपने पुराने और अनुभवी चेहरों पर विश्वास करते हुए उन्हें एक बार फिर से मौका दिया है। इनमें अर्जुनराम मेघवाल, भूपेंद्र यादव, ओम बिरला, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी सहित कई और नाम भी हैं। 

read also:महिला एवं बाल विकास का 9 मार्च को राज्य स्तरीय समारोह

 

किस किस को भाजपा ने उतारा मैदान में 

बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल, चूरू से देवेंद्र झांझड़िया, सीकर से स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, अलवर से भूपेंद्र यादव, भरतपुर से रामस्वरूप कोली, नागौर से ज्योति मिर्धा, पाली से पीपी चौधरी, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, जालौर से निंबाराम चौधरी, उदयपुर से मन्नालाल रावत, बांसवाड़ा से महेंद्र जीत सिंह मालवीय, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी, कोटा से ओम बिरला को भाजपा ने फिर टिकट दिया है। 

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com