
उदयपुर की दवा कंपनी में आग से मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां…
मेडिसिन कंपनी में लगी आग से मचा हड़कंप, कर्मचारियों को मिली फायर सेफ्टी ट्रेनिंग
मॉक ड्रिल में 300 से अधिक कर्मचारी रहे शामिल
फायर ब्रिगेड की तत्परता और त्वरित रिस्पॉन्स ने दिखाई तैयारियों की मिसाल
कंपनी परिसर में आपातकालीन सुरक्षा अभ्यास का उद्देश्य
सुश्री सोनिया,
उदयपुर,dusrikhabar.com। कलड़वास क्षेत्र स्थित मेनकाइंड फार्मा कंपनी में अचानक आग लगने की सूचना से फायर ब्रिगेड और प्रशासन में हड़कंप मच गया। लेकिन राहत की बात यह रही कि यह कोई असली हादसा नहीं, बल्कि एक मॉक ड्रिल थी। इस अभ्यास का उद्देश्य कर्मचारियों को आग लगने या लीकेज जैसी आपात स्थिति में तत्परता और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना सिखाना था।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 8 नवम्बर, शनिवार, 2025…
मॉक ड्रिल से सीखी सुरक्षा और तत्परता की सीख
नगर निगम उदयपुर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) बाबूलाल चौधरी ने बताया कि आयुक्त अभिषेक खन्ना के निर्देश पर यह फायर मॉक ड्रिल और फायर सेफ्टी ट्रेनिंग आयोजित की गई। इसका उद्देश्य इमरजेंसी सिचुएशन में कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सजगता और तत्परता बढ़ाना था।
मॉक ड्रिल के दौरान कर्मचारियों को फायर एक्सटिंग्विशर और अन्य उपकरणों के सही उपयोग की जानकारी दी गई। साथ ही, आपातकालीन निकासी प्रक्रिया (Emergency Exit Procedure) और फायर अलार्म रिस्पॉन्स सिस्टम का भी अभ्यास कराया गया।
read also:राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 42 तहसीलदार RAS पद पर पदोन्नत

मॉक ड्रिल
फायर ब्रिगेड टीम ने किया लाइव डेमो
अभ्यास के दौरान फायर बिग्रेड टीम ने मौके पर लाइव फायर फाइटिंग डेमो पेश किया। टीम में कमलेश माली, नरेन्द्र सिंह चुण्डावत, कैलाश यादव, विजेन्द्र धोसलिया, भरत माली, विकेश पटेल, और प्रभुदास शामिल थे। उन्होंने आग बुझाने की तकनीकों, फायर होज़ हैंडलिंग, और आपातकालीन रिस्पॉन्स टाइम को लेकर प्रशिक्षण दिया।
read also:गीतांजलि डेंटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट ने शुरू की “GDRI स्माइल उदयपुर पहल”
कंपनी प्रबंधन की सक्रिय भूमिका
इस दौरान कंपनी के एचओडी प्रभाष चौधरी, सेफ्टी हेड विश्वजीत सोलंकी, एसआर हेड पवन चौहान, और प्लांट हेड विश्वनाथ शर्मा मौजूद रहे। कंपनी के 300 से अधिक कर्मचारियों ने इस सुरक्षा अभ्यास (Safety Drill) में सक्रिय भागीदारी की और फायर सेफ्टी उपायों को गंभीरता से सीखा।
आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में कदम
सीएफओ चौधरी ने कहा कि इस तरह की मॉक ड्रिल्स से शहर की औद्योगिक इकाइयों में आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली (Emergency Response System) को मजबूत बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा “हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी आपात स्थिति में कर्मचारी घबराए नहीं, बल्कि प्रशिक्षण के अनुसार सुरक्षित और त्वरित कार्रवाई करें।”
read also:अनिल से शादी, आकाश से अफेयर… सन्न कर देगी मेरठ की काजल की कहानी
———-
Udaipur, Fire Brigade, Mock Drill, Mankind Pharma, Fire Safety Training, Kaladwas Udaipur, Fire Incident, Emergency Response System, Fire Extinguisher, Fire Fighting Demo, Municipal Corporation Udaipur, CFO Babulal Choudhary, #UdaipurNews, #FireMockDrill, #FireSafetyTraining, #MankindPharma, #RajasthanNews, #EmergencyResponse, #FireBrigadeUdaipur, #IndustrialSafety,
