जलदाय मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित के खिलाफ दुष्कर्म की FIR
दुष्कर्म का आरोपी जलदाय मंत्री महेश जोशी का पुत्र रोहित जोशी

जलदाय मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित के खिलाफ दुष्कर्म की FIR

जलदाय मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित के खिलाफ दुष्कर्म की FIR

दिल्ली के सदर थाने में जयपुर की 23 वर्षीय युवती ने दर्ज कराई FIR

जीरो FIR दिल्ली से भेजी गई सवाईमाधोपुर पुलिस अधीक्षक को

पीड़ित युवती ने रोहित जोशी पर लगाया बार-बार दुष्कर्म का आरोप

पीड़ित युवती दर्ज एफआईआर में रोहित के बारे में बताया कि

“उसने नशीला पेय पदार्थ पिलाकर कई बार दुष्कर्म किया”

“रोहित ने मांग में सिंदूर भरकर दिया शादी का झांसा”

“कहा अब हमारी शादी हो चुकी है शीघ्र ही शादी कर लेंगे”

“इसके बाद हनीमून पर गए और गर्भवती होने पर करवा दिया अबॉर्शन”

“फेसबुक के जरिए हुई हमारी दोस्ती, इसके बाद शुरू हुई मेल मुलाकात”

“8जनवरी 2021 को रोहित उसे ले गया दोस्त के घर सवाईमाधोपुर”

“वहीं उसके साथ रोहित ने किया दुष्कर्म, न्यूज फोटो खींच किया ब्लैकमेल भी”

“रोहित ने अपने पिता के मंत्री होने की धमकी भी दी”

“उसने कहा उसका हाल भी भंवरी देवी जैसा ही होगा”

“पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी”

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (1 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com