
मुम्बई से राजस्थान पुलिस ने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट को किया गिरफ्तार…
विक्रम भट्ट गिरफ्तार, उदयपुर के व्यापारी से 30 करोड़ की ठगी का आरोप
साली के घर से पकड़े गए फिल्ममेकर, कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड की कार्रवाई शुरू
बायोपिक बनाने के नाम पर व्यापारी से करोड़ों वसूले, फर्जी वेंडर्स का खुलासा
शुरुआती जांच में बड़ा फ्रॉड उजागर—ऑटो और पुताई वालों के खातों में गई रकम
मुम्बई/उदयपुर, dusrikhabar.com। राजस्थान पुलिस ने मशहूर फिल्ममेकर विक्रम भट्ट को मुंबई में उस समय पकड़ा, जब वे अपनी साली के घर में मौजूद थे। उन पर उदयपुर के व्यापारी से 30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप है। व्यापारी ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी की बायोपिक फिल्म बनाने के नाम पर यह रकम ली गई थी। पुलिस अब उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर उदयपुर लाने की तैयारी कर रही है।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 8दिसम्बर, सोमवार, 2025
राजस्थान पुलिस ने रविवार सुबह मुंबई के यारी रोड स्थित गंगा भवन अपार्टमेंट से फिल्ममेकर विक्रम भट्ट को हिरासत में ले लिया। यह घर उनकी साली का बताया जा रहा है। पुलिस टीम अब उन्हें मुंबई के बांद्रा कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड के लिए आवेदन करेगी, जिससे उन्हें उदयपुर लाया जा सके।
व्यापारी की पत्नी की बायोपिक बनाने का लालच देकर ठगे 30 करोड़
उदयपुर के प्रसिद्ध इंदिरा ग्रुप ऑफ़ कंपनीज के मालिक डॉ. अजय मुर्डिया ने 17 नवंबर को विक्रम भट्ट सहित 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। FIR में आरोप है कि एक इवेंट के दौरान उनकी मुलाकात दिनेश कटारिया से हुई, जिसने उन्हें उनकी पत्नी की बायोपिक फिल्म बनाने का प्रस्ताव दिया।
कटारिया ने दावा किया कि इस फिल्म के जरिए देशभर में उनकी पत्नी के योगदान को दिखाया जाएगा। इसके बाद 24 अप्रैल 2024 को डॉ. मुर्डिया को मुंबई के वृंदावन स्टूडियो बुलाया गया, जहां उनकी मुलाकात फिल्ममेकर विक्रम भट्ट से करवाई गई। वहीं पर फिल्म बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
फिल्म बनाने की पूरी जिम्मेदारी विक्रम भट्ट लेंगे — ऐसा दिया था भरोसा
मीटिंग के दौरान यह तय हुआ कि फिल्म निर्माण की पूरी जिम्मेदारी विक्रम भट्ट और उनकी टीम संभालेगी। व्यापारी को सिर्फ पैसे भेजने को कहा गया। भट्ट ने बताया कि उनकी पत्नी श्वेतांबरी और बेटी कृष्णा भी फिल्म निर्माण से जुड़ी हैं। उन्होंने अपनी पत्नी की फर्म VSB LLP को भी पार्टनर बताया और ‘बायोनिक’ तथा ‘महाराणा’ नामक दो फिल्मों के लिए 40 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट किया गया।
RTGS के जरिए भेजे करोड़ों — फिर बढ़ती गई मांग
31 मई 2024 को डॉ. मुर्डिया ने 2.5 करोड़ रुपए RTGS के माध्यम से भेजे। इसके बाद कुछ ही दिनों में 7 करोड़ और मांगे गए। कहा गया कि 47 करोड़ की लागत में कुल 4 फिल्में बनाई जाएंगी, जिनसे 100 से 200 करोड़ रुपए तक का मुनाफा होने का दावा किया गया। इसके बाद व्यापारी ने विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी द्वारा बताए गए वेंडर्स को करोड़ों रुपए ऑनलाइन भेजे।
जांच में बड़ा खुलासा – वेंडर्स निकले फर्जी
2 जुलाई 2024 को डॉ. मुर्डिया ने इंदिरा एंटरटेनमेंट LLP रजिस्टर कराया था, जिससे लगभग 3 लाख रुपए का भुगतान हुआ था। जांच में पुलिस को बड़ा फ्रॉड सामने मिला—जिन वेंडर्स को भारी रकम भेजी गई:
-
कुछ पुताई वाले निकले
-
कुछ ऑटो चालक निकले
-
कोई भी फिल्म निर्माण से जुड़े नहीं थे
इन खातों में पैसे आने के बाद एक बड़ा हिस्सा विक्रम भट्ट की पत्नी के बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया।
पुलिस अब धोखाधड़ी के पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह पूरा मामला गंभीर आर्थिक अपराध की श्रेणी में आता है, और यह पता लगाया जा रहा है कि इस कथित धोखाधड़ी में कुल कितने लोग शामिल हैं।
—————-
#Rajasthan Police, #Vikram Bhatt, #Fraud Case, #Udaipur News, #Crime News, #Bollywood Controversy, #Financial Offenses, #Biopic Fraud, #Filmmaker Arrested, Vikram Bhatt Arrest, Rajasthan Police, Udaipur Businessman Scam, 30 Crore Fraud, Biopic Film Fraud, VSB LLP Controversy, Vrindavan Studio Meeting
