
फोटो साभार द वायर हिंदी
“The Kashmir Files” पर #Farooq Abdullah हुए लाल-पीले !, कश्मीरी पंडितों को लेकर दिया बड़ा बयान
“The Kashmir Files” पर #Farooq Abdullah हुए लाल-पीले !
पूर्व CM #Farooq Abdullah ने झाड़ा जिम्मेदारियों से पल्ला, दिया बड़ा बयान
कश्मीरी पंडितों को लेकर बनी फिल्म पर बोले पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला
“मैं नहीं हूं
“कश्मीरी पंडितों को एक साजिश के तहत यहां से भगाया गया”
“जो 1990 में हुआ वो कश्मीर के खिलाफ एक साजिश थी”
“मेरा दिल आज भी रो रहा है कश्मीरी पंडितों के लिए”
“हम सब चाहते हैं कि कश्मीरी पंडितों की हो घर वापसी”
“कश्मीरी पंडितों के बिना कश्मीर है अधूरा”
हालांकि 2018 में भी पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला कर चुके इस बात का जिक्र
फारूख ने कहा- “केंद्र में भाजपा की सरकार लंबे समय से है”
“अब तक केंद्र सरकार ने क्या किया कश्मीरी पंडितों को वापस लाने के लिए”
“अगर कश्मीर में अमन शांति होगी तो वो हिंदू और मुस्लिमों के दिलों में मोहब्बत से होगी’
“अगर कश्मीर में चीजों को सही करना है तो दिल जोड़ने वाली बात करनी होगी”
फिल्म को लेकर बोले फारुख अब्दुल्ला, कहा-
“द कश्मीर फाइल्स फिल्म दिल जोड़ नहीं रही है, दिलों में नफरत पैदा कर रही है”
“देश में आग लग रही है, ये आग बुझी तो देश की सूरत हिटलर के जमाने जैसी होगी”
कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को लेकर फारूख ने पूर्व राज्यपाल जगमोहन पर लगाए आरोप
कहा- “जम्मू कश्मीर के राज्यपाल जगमोहन थे अब वो इस दुनिया में नहीं रहे”
“उन्होंने कश्मीरी पंडितों को निकलवाया था बाहर”
“पुलिस की गाड़ियां भेजीं, पुलिस वालों ने उनको गाड़ियों में बैठने को कहा”
“पूर्व सीएस अभी जिंदा हैं, मोहम्मद आरिफ खान, मोहसर रजा से पूछिए”
“ए एस दुल्लत उस वक्त थे रॉ प्रमुख उनसे पूछिए”
“उनसे पूछिए कौन है इस सबके लिए जिम्मेदार”?
एक टीवी चैनल से साक्षात्कार में बोले जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला
TAGS The Kashmir Files