
भीषण गर्मी-हीटवेव से आमजन को राहत के हर संभव प्रयास: आरुषी मलिक
संभागीय आयुक्त मलिक ने ली विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक
बिजली, जलदाय, चिकित्सा और पशुपालन विभाग के अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश
जयपुर। जयपुर संभाग में भीषण गर्मी एवं हीटवेव से आमजन को राहत दिलाने के लिए संभागीय आयुक्त आरुषी मलिक ने संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में बिजली विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग और पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक ली।
Read Also: धौलपुर के जंगलों में शिकारियों का आतंक…!
अनियमितताओं के निस्तारण करने के निर्देश
बैठक में संभागीय आयुक्त ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से जयपुर संभाग में पेयजल व्यवस्था, जल जीवन मिशन के तहत लंबित विद्युत कनेक्शन, भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों सहित अन्य विषयों पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को जल आपूर्ति के दौरान चैकिंग के समय पायी गई अनियमितताओं के निस्तारण करने के निर्देश दिये साथ ही स्वीकृत ग्रीष्मकालीन आकस्मिक कार्य एवं अन्य स्वीकृत कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए भी निर्देशित किया।
Read Also:अरिजीत बनर्जी बने प्रधान मुख्य वन संरक्षक, क्यों मिली इस पद पर नियुक्ति…?
निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश
संभागीय आयुक्त आरुषी मलिक ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से संभाग में विद्युत आपूर्ति एवं अन्य संबंधित विषयों चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को संभाग में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं नियंत्रण कक्ष में प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिये।
Read Also:लुप्त होती कलाएं फिर से होंगी पुर्नस्थापित: IAS आरुषि मलिक
मौसमी बीमारियों से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा
संभागीय आयुक्त ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से गर्मी एवं हीटवेव के साथ-साथ मौसमी बीमारियों से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को राजकीय अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों एवं तीमारदारों से जुड़ी आवश्यक इंतजाम, सफाई व्यवस्था, दवाओं, चिकित्सकीय उपकरणों एवं नर्सिंग कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
Read Also:राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी बड़े आंदोलन की तैयारी में…!
बैठक में आरुषी मलिक ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को गौशालाओं एवं संभाग के अन्य स्थलों पर जीव जन्तुओं के लिए पेयजल, खाद्य सामग्री की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश जारी किये