जयपुर में भूकंप, सड़कों पर लोग, 4.7 रही तीव्रता

जयपुर में भूकंप, सड़कों पर लोग, 4.7 रही तीव्रता

जयपुर में 4.7 रही भूकंप की तीव्रता

एक घंटे में तीन बार लगे झटके

 

जयपुर। गुलाबी नगर में अल सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर आए भूकंप ने शहरवासियों को हिलाकर रख दिया। अचानक आए भूकंप से लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ गए। भूकंप के झटके करीब 3 से 4 सेकेंड तक महसूस किए गए। एक घंटे में तीन बार आए भूकंप ने लोगों को घरों से निकलने पर मजबूर कर दिया। विभागीय सूत्रों के मुताबित रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई है। हालांकि भूकंप से अभी तक कहीं किसी की जानमाल की हानि की खबर नहीं है।

सड़कों पर निकल आए लोग

अल सुबह क्योंकि नींद बहुत गहरी और अच्छी आती है इसलिए काफी लोग अपने घरों में सोते रहे लेकिन जब कॉलोनी और बिल्डिंग के अन्य लोगों ने आवाज लगाई तो घरों से निकलकर लोग सड़कों पर आ आ गए।

मुहाना मंडी के आस पास क्योंकि देर रात से ही ट्रकों और पिकअप जीपों का आना जाना लगा रहता है इसलिए इस इलाके में लोगों जहां थे अचानक वहीं रुक गए ट्रैफिक भी रुक गया।

 

  मनीष आचार्य, निवासी, मुहाना मंडी रोड, जयपुर

चार दीवारी में जनता सड़कों पर

मुहाना मंडी में रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि वो सब्जी बेचने फागी से यहां पहुंचे जब भूकंप का अहसास हुआ तो यहां लोग अचानक डर गए और खुद की सुरक्षा के लिए मंडी में खुले स्थान पर पहुंच गए। मुहाना मंडी रोड पर रहने वाले मनीष आचार्य ने बताया कि भूंकप आते ही बिल्डिंग के सभी लोग सड़क पर आ गए और शहर के अन्य इलाकों में रह रहे लोगों से फोन पर कुशलक्षेम पूछी। जब करीब डेढ़ घंटे बाद भूकंप के झटकों का दौर खत्म हुआ उसके बाद ही लोग अपने-अपने घरो में गए। मानसरोवर, शिप्रापथ, शहर की चारदीवारी, रामगंज, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़ पर भी लोग अपने घरों से निकल सड़कों की रैलिगों पर बैठक गए। चूंकि शहर में कई पुरानी इमारतें हैं इसलिए सुरक्षित जगह की तलाश में सड़कों पर घंटों तक बैठे रहे। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com