युवा डेयरी उद्यमियों के लिए डॉ वर्गीज कुरियन प्रेरणा का बड़ा स्त्रोत-श्रुति भारद्वाज

युवा डेयरी उद्यमियों के लिए डॉ वर्गीज कुरियन प्रेरणा का बड़ा स्त्रोत-श्रुति भारद्वाज

भारत में श्वेत क्रांति के जनक स्व. डॉ. वर्गीज कुरियन को श्रद्धाजंलि

अमूल और सरस ने मिलकर श्वेत क्रांति के बाइकर्स का किया भव्य स्वागत 

दूध संकलन में सरस डेयरी देशभर में तीसरे स्थान पर 

जयपुर, (dusrikhabar.com)। पुणे से 16 नवम्बर को शुरु हुई 12 मोटर साईकल बाइकर्स की रैली मुम्बई, सूरत, आणंद, पालनपुर, उदयपुर और अजमेर होती हुई शुक्रवार को यहां जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित पत्रिका गेट पहुंची। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडशन की प्रशासक और प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज ने बाइकर्स दल में शामिल सभी बाइकर्स का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।

RCDF प्रबंधक एवं प्रशासक श्रृति भारद्वाज ने किया बाइकर्स रैली का नेतृत्व

श्रुति भारद्वाज ने जयपुर में किया रैली का नेतृत्व 

श्रुति भारद्वाज ने इस अवसर पर स्वयं एक्टिवा चलाकर अमूल और सरस (AMUL and SARAS) के लगभग 250 बाइकर्स रैली का नेतृत्व किया। बाइकर्स रैली पत्रिका गेट से जवाहर लाल नेहरु मार्ग, सरस संकुल और गांधी सर्किल तक होती हुई वापस सरस संकुल मुख्यालय पहुंची,  जहां अमूल जयपुर के ब्रान्च मैनेजर आशुतोष गर्ग सहित अमूल और आरसीडीएफ के अधिकारियों/कर्मचारियों ने उनकी अगुवानी की। कुल 1678 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर बाइकर्स रैली डॉ. कुरियन के जन्मदिवस 26 नवम्बर को दिल्ली पहुंचेगी। 26 नवम्बर डॉ. वर्गीज कुरियन के जन्मदिवस को देशभर में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

बाइकर्स रैली के साथ पत्रिका गेट जयपुर पर RCDF प्रबंधक और प्रशासक श्रुति भारद्वाज

स्व. डॉ. वर्गीज कुरियन प्रेरणा का एक बड़ा स्त्रोत

सरस संकुल मुख्यालय में आयोजित समारोह में उपस्थित बाइकर्स, सहकारी डेयरियों से जुडे़ दुग्ध उत्पादकों और डेयरी अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए फैडरेशन की प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज ने कहा कि अमूल युवा डेयरी उद्यमियों के लिए स्व. डॉ. वर्गीज कुरियन प्रेरणा का एक बड़ा स्त्रोत है। पेशे से इन्जीनियर रहे कुरियन ने जिस तरह देशभर में सहकारी डेयरियों का नेटवर्क तैयार किया वह अपने आप में एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि डॉ. कुरियन द्वारा दिखाये गये पथ पर चलते हुऐ RCDF आज दुग्ध संकलन के क्षेत्र में देशभर में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। SARAS ने युवा वर्ग, महिलाओं और स्वयं सहायता समुहों को स्व रोजगार के उद्देश्य से ई-मित्र के माध्यम से सरस बूथ, शॉप एजेन्सी, सरस कैफे और सरस पार्लर के लिये ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये हैं।

RCDF और अमूल बाइकर्स रैली जयपुर में स्वागत करते हुए RCDF प्रबंधक श्रुति भारद्वाज, वित्तीय सलाहकार ललित वर्मा, महाप्रबन्धक डीपीएम प्रीतेश जोशी, जयपुर डेयरी के प्रबन्ध संचालक मनीष फोजदार और अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी।

लोगों में पैदा हो पर्यावरण और स्वच्छ वातावरण के प्रति भी जागरुकता 

अमूल राजस्थान के हैड आशुतोष गर्ग ने स्व. डॉ. कुरियन द्वारा प्रतिपादित ऑपरेशन फ्लड के माध्यम से देश के गरीब दुग्ध उत्पादकों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान को रेखाकिंत किया। उन्होंने कहा कि डॉ. कुरियन के 103वें जन्मदिवस के अवसर पर देशभर में बाइकर्स रैली के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग में उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों के प्रति जागरुकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि ग्रीन फयूल बाइकर्स रैली के आयोजन का एक उद्देश्य यह भी है कि लोगों में पर्यावरण और स्वच्छ वातावरण के प्रति भी जागरुकता पैदा की जा सके।

क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन

इस अवसर पर अमूल डेयरी (Amul Dairy) की ओर से एक कुरियन क्विज भी आयोजित की गई, जिसमें डॉ. कुरियन द्वारा डेयरी विकास के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्यों से संबंधित प्रश्न पूछे गये। प्रश्नों का सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को अमूल डेयरी की ओर से पुरष्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर आरसीडीएफ के वित्तीय सलाहकार ललित वर्मा, महाप्रबन्धक डीपीएम प्रीतेश जोशी, जयपुर डेयरी के प्रबन्ध संचालक मनीष फोजदार और अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी सहित अमूल और सरस के आला अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डेयरी फैडरेशन के प्रबन्धक जनसम्पर्क विनोद गेरा ने किया।  
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com