
डॉ. निशांत अश्वनी ने बढ़ाया “मान” MRCP (Neurology) UK परीक्षा में हासिल की सफलता…
गीतांजली हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि
ब्रिटेन की प्रतिष्ठित MRCP (Neurology) परीक्षा में सफलता
चिकित्सा अनुसंधान और समाज सेवा में सक्रिय भूमिका
सुश्री सोनिया,
उदयपुर, (dusrikhabar.com)। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर के न्यूरोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. निशांत अश्वनी ने MRCP (Neurology), UK की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त और बेहद प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण कर चिकित्सा जगत में नई पहचान बनाई है। यह उपलब्धि राजस्थान और उदयपुर के लिए गर्व का क्षण है।
read also:13 अगस्त 2025 का वैदिक पंचांग और आज का अंक ज्योतिष भविष्यफल

एसोसिएट प्रोफेसर डॉ निशांत अश्वनी
गीतांजली हॉस्पिटल, उदयपुर के न्यूरोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. निशांत अश्वनी ने हाल ही में MRCP (Neurology), UK की कठिन और उच्च मानकों वाली परीक्षा पास कर ली है।
यह परीक्षा रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियन्स, लंदन, ग्लासगो एवं एडिनबर्ग द्वारा मान्यता प्राप्त है और न्यूरोलॉजी के क्षेत्र में सर्वोच्च वैश्विक विशेषज्ञता का प्रतीक मानी जाती है।
read also:जरूरतमंद व हुनरमंद बेटियों को मिला 25 लाख की ‘रूमा देवी सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृत्ति’ का सम्मान
MRCP (Neurology) में सफलता का मतलब है कि चिकित्सक जटिल न्यूरोलॉजिकल रोगों के निदान और उपचार में विशेषज्ञ हैं, नवीनतम चिकित्सा उपकरणों और तकनीकों में दक्ष हैं तथा अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा शोध से पूरी तरह अपडेट रहते हैं।
डॉ. अश्वनी ने डीएम (न्यूरोलॉजी) की शिक्षा मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली से पूरी की, जहां वे रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने दिल्ली और राजस्थान की प्री-डीएम प्रवेश परीक्षाओं में टॉप रैंक हासिल की है। हाल ही में उन्हें IMA MSN स्टेट को-चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वे IMA उदयपुर शाखा के उपाध्यक्ष, IAP उदयपुर के सचिव और कई अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय चिकित्सा संगठनों के आजीवन सदस्य हैं।
read also:सीएमए फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक होल्डर्स का जयपुर में सम्मान समारोह
गीतांजली हॉस्पिटल प्रबंधन और सहकर्मियों ने इस ऐतिहासिक सफलता पर डॉ. निशांत को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वे अपने शोध और अनुभव से प्रदेश को वैश्विक चिकित्सा मंच पर और ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे।
———
डॉ. निशांत अश्वनी, MRCP Neurology UK, गीतांजली हॉस्पिटल उदयपुर, न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ राजस्थान, ब्रिटेन मेडिकल परीक्षा, उदयपुर मेडिकल उपलब्धि, #UdaipurNews, #RajasthanNews, #GMCUdaipur, #GeetanjaliHospital, #Neurology, #MRCPNeurology, #DoctorAchievement, #MedicalNews, #HealthcareIndia,