
AMUCON 2025 में डॉ. मेधा माथुर को मिड-करियर साइंटिस्ट अवॉर्ड
लखनऊ में राष्ट्रीय मंच पर गीतांजलि मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर का सम्मान
डॉ. मेधा माथुर को मिड-करियर साइंटिस्ट अवॉर्ड, राजस्थान के लिए गौरव का क्षण
सार्वजनिक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा में उत्कृष्ट शोध का मिला राष्ट्रीय सम्मान
समुदाय-आधारित चिकित्सा में नवाचारों से बनीं अकादमिक प्रेरणा
उदयपुर,dusrikhabar.com। राजस्थान के चिकित्सा जगत के लिए यह गर्व का क्षण है। गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर के सामुदायिक चिकित्सा विभाग की प्रोफेसर डॉ. मेधा माथुर को लखनऊ में आयोजित AMUCON 2025 के दौरान प्रतिष्ठित मिड-करियर साइंटिस्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें चिकित्सा विज्ञान, सार्वजनिक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय शोध एवं सेवाओं के लिए प्रदान किया गया।
चिकित्सा अनुसंधान में डॉ. मेधा माथुर का उल्लेखनीय योगदान
डॉ. मेधा माथुर ने सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौतियों, चिकित्सा शिक्षा सुधार और समुदाय-आधारित स्वास्थ्य मुद्दों पर उच्च गुणवत्ता वाला शोध कार्य किया है। उनके शोध निष्कर्षों ने न केवल अकादमिक जगत को समृद्ध किया है, बल्कि जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। AMUCON 2025 जैसे राष्ट्रीय सम्मेलन में मिला यह सम्मान उनकी वैज्ञानिक सोच और निरंतर प्रयासों का प्रमाण है।
शिक्षा, मार्गदर्शन और साक्ष्य-आधारित चिकित्सा में सक्रिय भूमिका
शोध के साथ-साथ डॉ. माथुर ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के मार्गदर्शन, पाठ्यक्रम विकास और साक्ष्य-आधारित चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने में भी सक्रिय योगदान दिया है। सामुदायिक चिकित्सा को व्यवहारिक और प्रभावी बनाने की उनकी पहल को देशभर में सराहा गया है। यह सम्मान उनके अकादमिक उत्कृष्टता और समाज के स्वास्थ्य सुधार के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
गीतांजलि मेडिकल कॉलेज और राजस्थान की बढ़ती राष्ट्रीय पहचान
डॉ. मेधा माथुर को मिला यह पुरस्कार गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर के लिए गौरव का विषय है। साथ ही, यह सम्मान राष्ट्रीय मंच पर राजस्थान के चिकित्सा संस्थानों की बढ़ती अकादमिक पहचान को और मजबूत करता है। चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में यह उपलब्धि राज्य के लिए प्रेरणास्रोत मानी जा रही है।
————
#AMUCON 2025, #Dr Medha Mathur, #Geetanjali Medical College, #Mid Career Scientist Award, #Medical Research News, #Rajasthan Medical News, #Public Health Research, Dr. Medha Mathur, AMUCON 2025, Mid-Career Scientist Award, Geetanjali Medical College, Community Medicine, Medical Research, Public Health
