गीतांजली हॉस्पिटल के डॉ अनीस जुक्करवाला को मिला राजस्थान गौरव सम्मान 2025

गीतांजली हॉस्पिटल के डॉ अनीस जुक्करवाला को मिला राजस्थान गौरव सम्मान 2025

न्यूरोलॉजी एपिलेप्सी (मिर्गी) के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के राजस्थान गौरव सम्मान

गीतांजली हॉस्पिटल के डॉ अनीस जुक्करवाला को राजस्थान गौरव सम्मान 2025

 

उदयपुर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने डॉ. अनीस जुक्करवाला को राजस्थान गौरव अवार्ड प्रदान किया। डॉ. अनीस को यह सम्मान न्यूरोलॉजी विशेषकर एपिलेप्सी (मिर्गी) के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।

read also:स्मृति शेष… प्रौढ़ शिक्षा से सामाजिक बदलाव: गांधी के विचार से अनिल बोर्डिया तक

मेडिकल के क्षेत्र में विशेष विधा के लिए राजस्थान गौरव सम्मान

आपको बता दें कि 1995 में प्रारंभ हुआ राजस्थान गौरव अवार्ड उन प्रतिभाओं को समर्पित है, जिन्होंने अपनी-अपनी विधा में उत्कृष्ट कार्य करते हुए समाज और प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस वर्ष की ज्यूरी में चिकित्सकों का विशेष पैनल शामिल रहा, जिसमें गीतांजली हॉस्पिटल, उदयपुर के न्यूरोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. अनीस जुक्करवाला का चयन किया गया।

read also:क्या कहता है आपका भाग्यांक, कैसा रहेगा दिन, जानिए क्या है आज का राशिफल? 3सितम्बर, बुधवार, 2025…

मिर्गी पीड़ित रोगियों को मिल रहा नया जीवन

दक्षिण राजस्थान में पहली बार एपिलेप्सी सर्जरी की स्थापना गीतांजलि हॉस्पिटल में डॉ. अनीस ने की थी। वर्तमान में उनकी टीम अब तक लगभग 50 जटिल एपिलेप्सी सर्जरी सफलतापूर्वक कर चुकी है, जिससे मिर्गी से पीड़ित अनेक रोगियों को नया जीवन मिला है। गीतांजली हॉस्पिटल का एपिलेप्सी सेंटर आज उन्नत सुविधाओं से लैस है, जहाँ डायग्नॉस्टिक से लेकर थेरेप्यूटिक तक सभी आधुनिक उपचार उपलब्ध हैं।

read also: सांवलियाजी में चांदी के रथ पर बाल-गोपाल की निकाली शोभायात्रा: भक्तों ने गुलाल उड़ाकर स्वागत किया, कल होगा मुख्य आयोजन

इन उपलब्धियों को देखते हुए ज्यूरी ने डॉ. अनीस को राजस्थान गौरव अवार्ड से सम्मानित किया। विशेष बात यह भी रही कि जहाँ सामान्यत: यह पुरस्कार अनुभवी और वरिष्ठ व्यक्तित्वों को दिया जाता है, वहीं डॉ. अनीस ने कम उम्र में ही उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर यह सम्मान अर्जित किया। यह उनकी प्रतिभा और समर्पण का प्रमाण है। सम्मान प्राप्त करने पर डॉ. अनीस ने पुरस्कार राजस्थान गौरव सम्मान 2025 के संयोजक सुरेश मिश्रा, अपने परिवार, सम्पूर्ण न्यूरोलॉजी विभाग एवं गीतांजलि हॉस्पिटल का आभार प्रकट किया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com