NATCON IASO 2025 में डॉ. अजय कुमार यादव को “बेस्ट वीडियो अवॉर्ड”, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में नई मिसाल…

NATCON IASO 2025 में डॉ. अजय कुमार यादव को “बेस्ट वीडियो अवॉर्ड”, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में नई मिसाल…

गीतांजली के डॉ. यादव की तकनीकी प्रस्तुति को मिला सर्वश्रेष्ठ शल्य कौशल का सम्मान

गोवा में आयोजित प्रतिष्ठित सम्मेलन में देश-विदेश के विशेषज्ञ हुए शामिल

कैंसर सर्जरी के क्षेत्र में भारतीय डॉक्टर की सफलता ने बढ़ाया देश का मान

सुश्री सोनिया,

उदयपुर,dusrikhabar.com।  गोवा में आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ सर्जिकल ऑन्कोलॉजी (IASO) के वार्षिक सम्मेलन NATCON IASO 2025 में भारत के जाने-माने कैंसर सर्जन डॉ. अजय कुमार यादव को “बेस्ट वीडियो अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में उनके उत्कृष्ट शल्य कौशल और शिक्षण-उन्मुख तकनीकी प्रस्तुति के लिए प्रदान किया गया।

read also:कैसा रहेगा दिन,क्या कहता है आज आपका भाग्यांक? 29 अक्टूबर, बुधवार, 2025…

गोवा में हुए NATCON IASO 2025 सम्मेलन में देश और विदेश से आए प्रख्यात सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट्स ने भाग लिया। इस मंच पर नवीनतम कैंसर सर्जरी तकनीक, नवाचारों और अनुसंधान पर चर्चा की गई। इस दौरान डॉ. अजय कुमार यादव की प्रस्तुति को जूरी ने नवीन तकनीकी दृष्टिकोण, मरीज-हितैषी सर्जिकल पद्धति और शिक्षण में उपयोगी सामग्री के लिए सर्वश्रेष्ठ माना।

सम्मेलन में प्रस्तुत डॉ. यादव का वीडियो न केवल चिकित्सा क्षेत्र के छात्रों के लिए मार्गदर्शक था बल्कि पेशेवर सर्जनों के लिए भी एक उत्कृष्ट प्रशिक्षण मॉडल साबित हुआ। उनके इस काम ने यह दर्शाया कि भारतीय सर्जन वैश्विक स्तर पर कैंसर उपचार में नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं।

read also:राजस्थान में पहली बार सभी सात संभागों में एक साथ होगा ‘घूमर महोत्सव’, घूमर को मिलेगा नया मंच…

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद डॉ. अजय कुमार यादव ने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए गर्व का विषय है। यह सिर्फ मेरी नहीं बल्कि मेरी पूरी टीम की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। मैं आगे भी कैंसर सर्जरी के क्षेत्र में नई तकनीकें अपनाने और मरीजों को सर्वोत्तम उपचार देने के लिए प्रयासरत रहूंगा।”

IASO सम्मेलन हर वर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें देशभर के सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट्स अपने अनुभव और शोध साझा करते हैं। इस बार सम्मेलन का केंद्र बिंदु नवीन सर्जिकल तकनीकें, लैप्रोस्कोपिक और रोबोटिक सर्जरी, तथा कैंसर रोगियों की रिकवरी प्रक्रिया रहा।

read also:भारत के ऊर्जा भविष्य के लिए साहसिक अन्वेषण का आह्वान: जयपुर में SPG 2025 सम्मेलन का आगाज़…

———–

Dr. Ajay Kumar Yadav, NATCON IASO 2025, Best Video Award, Surgical Oncology, Cancer Surgery, Goa Medical Conference, IASO India, Medical Award, Oncology in India, Health Awards, #DrAjayKumarYadav #NATCONIASO2025 #CancerSurgery #BestVideoAward #SurgicalOncology #GoaConference #MedicalResearch #HealthIndia

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com