WTM लंदन 2025 में दिया कुमारी ने किया पर्यटन मंडप का उद्घाटन

WTM लंदन 2025 में दिया कुमारी ने किया पर्यटन मंडप का उद्घाटन

लंदन में WTM का आगाज, राजस्थान की विरासत, संस्कृति और आतिथ्य ने जीता विश्व का दिल

“नया दौर का राजस्थान: परंपरा और नवाचार का संगम” थीम पर हुई प्रस्तुति

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा “राजस्थान सदियों से संस्कृति और आतिथ्य का प्रतीक”

विजय श्रीवास्तव,

लंदन। वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट (WTM London 2025) में राजस्थान ने एक बार फिर अपनी शाही विरासत, जीवंत संस्कृति और अतुलनीय पर्यटन आकर्षण से विश्वभर का ध्यान खींच लिया। इस अवसर पर मंगलवार को राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने लंदन में राजस्थान पर्यटन मंडप का भव्य उद्घाटन किया।

WTM लंदन 2025 में दिया कुमारी ने किया पर्यटन मंडप का उद्घाटन

उन्होंने कहा कि यह क्षण राज्य के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि इससे वैश्विक पर्यटन जगत के सामने राजस्थान की कालातीत पहचान और आधुनिक दृष्टिकोण दोनों ही प्रस्तुत हुए हैं।

read also:एमएनआईटी जयपुर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का आयोजन

राजस्थान की शाही छटा ने लंदन में बिखेरा जादू

डब्ल्यूटीएम लंदन 2025 में राजस्थान की भागीदारी स्थायित्व, समावेशिता और नवाचार पर आधारित नए पर्यटन दृष्टिकोण को प्रदर्शित करती है। मंडप ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया, यात्रा विशेषज्ञों और वैश्विक पर्यटन उद्योग के दिग्गजों का ध्यान आकर्षित किया। दिया कुमारी ने कहा, “राजस्थान सदियों से अपनी संस्कृति, परंपरा और आतिथ्य भावना के लिए जाना जाता है। हमारे भव्य किले, सुनहरे रेगिस्तान और रंगारंग त्यौहार दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।”

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 5 नवम्बर, बुधवार, 2025…

WTM लंदन 2025 में दिया कुमारी ने किया पर्यटन मंडप का उद्घाटन

वैश्विक सहयोग से पर्यटन को मिलेगी नई दिशा

डब्ल्यूटीएम में वैश्विक टूर ऑपरेटरों और साझेदारों के साथ हुई चर्चाओं के बाद उपमुख्यमंत्री ने बताया कि ये संवाद सहयोग के नए द्वार खोलेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान अब एक प्रीमियम, सालभर घूमने योग्य पर्यटन गंतव्य के रूप में उभर रहा है—जहाँ परंपरा और आधुनिकता का सुंदर मेल है।

read also:डेयरी उद्योग की नई उड़ान, 1000 करोड़ के कोरपस फंड को मंजूरी…

WTM लंदन 2025 में दिया कुमारी ने किया पर्यटन मंडप का उद्घाटन

“नया दौर का राजस्थान” थीम पर शानदार प्रस्तुति

इस वर्ष राजस्थान की प्रस्तुति “नया दौर का राजस्थान: परंपरा और नवाचार का संगम” थीम पर आधारित रही। इसमें विरासत, लग्ज़री टूरिज्म, और अनुभवात्मक पर्यटन का समन्वय प्रदर्शित किया गया। दिया कुमारी के नेतृत्व में पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी और उप निदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।

read also:राजस्थान में स्लीपर बसों की हड़ताल खत्म, परिवहन विभाग संग सहमति

WTM लंदन 2025 में दिया कुमारी ने किया पर्यटन मंडप का उद्घाटन

राजस्थान पवेलियन में जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, शेखावाटी और वागड़ जैसे प्रमुख पर्यटन सर्किट को नए रूप में प्रस्तुत किया गया। डिजिटल प्रेज़ेंटेशन, इंटरएक्टिव स्क्रीन और वर्चुअल टूर जैसे आधुनिक माध्यमों से राज्य की विविधता और अनुभवात्मक यात्रा का आकर्षक प्रदर्शन किया गया।

read also:22 साल छोटे बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति का मर्डर: बेटियां बोली, हमारे सामने पापा को तलवार से कटवाया, जंगल में दफनाई लाश,

WTM लंदन 2025 में दिया कुमारी ने किया पर्यटन मंडप का उद्घाटन

राजस्थान पर्यटन की विश्वस्तरीय पहचान

इस आयोजन ने एक बार फिर यह साबित किया कि राजस्थान न केवल भारत का, बल्कि विश्व पर्यटन का गौरवशाली केंद्र बन चुका है। डब्ल्यूटीएम लंदन 2025 में राज्य की भागीदारी ने न केवल उसकी सांस्कृतिक धरोहर को मजबूत किया है, बल्कि पर्यटन के क्षेत्र में आर्थिक अवसरों के नए द्वार भी खोले हैं।

———–

Rajasthan Tourism, Diya Kumari, WTM London 2025, Rajasthan Pavilion, Tourism Pavilion, WTM London, Rajasthani Culture, Rajasthan Tourism Attractions, Rajasthan Tourism News, Travel Market London, #RajasthanTourism, #WTMLondon2025, #DiyaKumari, #RajasthanCulture, #RajasthanTravel, #IncredibleIndia, #WorldTravelMarket, #TourismNews,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com