दीपावली आज: दोपहर 2:27 बजे से अमावस्या की शुरुआत, लक्ष्मी पूजन का श्रेष्ठ मुहूर्त शाम 7:20 से 8:13 तक

दीपावली आज: दोपहर 2:27 बजे से अमावस्या की शुरुआत, लक्ष्मी पूजन का श्रेष्ठ मुहूर्त शाम 7:20 से 8:13 तक

इस बार प्रदोषकाल और वृष लग्न में बनेगा शुभ संयोग

जयपुर सहित दिल्ली, वाराणसी और मुंबई में एक समान रहेगा पूजन का समय

पंडितों के अनुसार आज ही करें लक्ष्मी-गणेश की आराधना, कल नहीं मिलेगा पूजन योग

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर,dusrikhabar.com। दीपावली 2025 का पर्व आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस बार दीपावली को लेकर किसी भी तरह का भ्रम नहीं है। अमावस्या तिथि दोपहर 2 बजकर 27 मिनट से शुरू होकर रात्रि तक रहेगी, इसलिए लक्ष्मी-गणेश पूजन का शुभ मुहूर्त आज ही है। पंडितों के अनुसार, शाम 7:20 से रात 8:13 बजे तक का समय सर्वश्रेष्ठ माना गया है, जब प्रदोषकाल और वृष लग्न का संयोग बनेगा।

read also:कैसा रहेगा दिन,क्या कहता है आज आपका भाग्यांक? जानिए राशिफल? 20 अक्टूबर,सोमवार, 2025…

लक्ष्मी पूजन के श्रेष्ठ मुहूर्त और योग:

पंडित अमित शर्मा (जयादित्य पंचांग) के अनुसार, दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के लिए तीन काल सबसे महत्त्वपूर्ण माने गए हैं — प्रदोषकाल, वृष लग्न और सिंह लग्न
इनमें से प्रदोषकाल और वृष लग्न को पूजा का सबसे शुभ समय माना गया है, क्योंकि इसी समय लक्ष्मी कृपा का योग सर्वोच्च होता है।

read also:जयपुर मेट्रो ने दी दीपावली पर लोगों को राहत, मेट्रो ने बढ़ाए फेरे, अब रात 11:20 बजे तक चलेगी मेट्रो…

आज के शुभ मुहूर्त:

  • शाम 07:20 से 08:13 – प्रदोषकाल और वृष लग्न का श्रेष्ठ संयोग

  • शाम 07:29 से 07:40 – स्थिर वृष लग्न में स्थिर सिंह नवांश

  • शाम 08:06 से 08:18 – स्थिर वृष लग्न में स्थिर वृष नवांश

रात्रि के लक्ष्मी पूजन मुहूर्त:

  • प्रदोषकाल: शाम 05:49 से 08:13 तक

  • स्थिर वृष लग्न: शाम 07:20 से 09:16 तक

  • स्थिर सिंह लग्न: रात 01:50 से 04:07 तक

  • निशीथ मुहूर्त: रात 11:46 से 12:37 तक

read also:उदयपुर में फतहपुरा चौराहा पर ऑपरेशन सिंदूर की झलक:ब्लैक-गोल्डन थीम: ब्लैक-गोल्डन थीम और देशभक्ति झांकियों ने जीता दिल,सेल्फी के लिए उमड़ी भीड़

 

व्यवसायियों के लिए विशेष पूजन काल:

व्यापारिक प्रतिष्ठानों और दुकानों के लिए दिन के समय के श्रेष्ठ मुहूर्त भी इस प्रकार हैं —

  • अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11:49 से 12:34 तक

  • लाभ चौघड़िया: दोपहर 3:03 से 4:28 तक

  • अमृत चौघड़िया: शाम 4:28 से 5:54 तक

  • धनु लग्न: सुबह 10:59 से 1:05 तक

मुख्य शहरों में लक्ष्मी पूजन के समय:

शहर प्रदोषकाल वृष लग्न
जयपुर 05:49 – 08:13 07:20 – 09:16
दिल्ली 05:44 – 08:08 07:09 – 09:05
वाराणसी 05:22 – 07:54 06:51 – 08:48
मुंबई 06:10 – 08:34 07:43 – 09:42

read also: दिवाली पर 71 साल बाद दुर्लभ संयोग, इन 5 राशियों पर रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

पंडितों की सलाह:

पंडित शर्मा के अनुसार, दीपावली की मुख्य पूजा प्रदोषकाल या वृष लग्न में करने से मां लक्ष्मी की कृपा सबसे अधिक मिलती है। जो लोग शाम को पूजा नहीं कर पाते, वे निशीथ मुहूर्त (रात्रि 11:46 से 12:37) के बीच पूजन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर को अमावस्या तिथि दोपहर 3:56 तक रहेगी, परंतु उस दिन सूर्यास्त के बाद प्रदोषकाल में अमावस्या नहीं होगी, इसलिए लक्ष्मी पूजन का मुहूर्त केवल आज ही रहेगा।

read also:ससुरालवालों संग आलिया भट्ट ने किया दिवाली सेलिब्रेट, रॉयल आउटफिट पहन करीना कपूर ने दिखाया नवाबी अंदाज

———-

Diwali 2025, Lakshmi Pujan Muhurat, Diwali Auspicious Time, Jaipur Diwali Puja, Amavasya Tithi, Pradosh Kaal, Taurus Ascendant Puja, Diwali Timing, #Diwali2025, #LakshmiPujan, #DiwaliMuhurat, #JaipurDiwali, #HinduFestival, #Amavasya, #PradoshKaal, #RajasthanNews,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com