
जयपुर से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा आज से, सीएम भजनलाल दिखाएंगे हरी झंडी
राजस्थान के सभी सातों संभागों से भी अयोध्या के लिए आज से बस सेवा होंगी शुरु
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा बसों को दिखाएंगे हरी झंडी
ओटीएस स्थित हरीशचंद्र माथुर संस्थान से अयोध्या के लिए बस होगी रवाना
जयपुर। अयोध्या स्थित राम मंदिर (ayodhya ram mandir) के दर्शनार्थ जयपुर से गुरुवार को सीधी बस सेवा की शुरुआत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (bhajanlal sharma) करेंगे। हरीशचंद्र माथुर राज्य लोकप्रशासन संस्थान से दोपहर 1.15 बजे पहली बस को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री प्रेमचंद बैरवा (prem chand bairwa) बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। राजस्थान से रोडवेज की बस सेवा शुरू होने से धार्मिक पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा।
गौरतलब है कि राजस्थान के सात संभागों के सीधे अयोध्या के लिए बस सेवा भी आज से ही शुरू होगी। सभी संभागों से अयोध्या के लिए रोडवेज (RSRTC) की बसों को संभवतया मुख्यमंत्री भजनलाल वर्चुअली रवाना कर सकते हैं। इस मौके पर परिवहन विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे।