
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विटेंज कार के समारोह में बांटे पुरस्कार
25वीं विंटेज क्लासिक कार एग्जिबिशन एंड ड्राइव पुरस्कार वितरण
उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने दिए पुरस्कार
ऐतिहासिक विरासतों के संरक्षण के लिए सरकार प्रतिबद्ध – दिया कुमारी
जयपुर, 25 फरवरी। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी (Diya kumari) कहा है कि राजस्थान सरकार प्रदेश की ऐतिहासिक विरासतों का संरक्षण करने और उन्हें सहेजने, संवारने के लिए प्रतिबद्ध है। सुन्दर विंटेज कार महत्वपूर्ण हैं विरासत धरोहर है जिसका संरक्षण करना हम सब की जिम्मेदारी है।
read also:रिलायंस JIO की बादशाहत बरकरार, दिसंबर माह में जोड़े 2.75लाख नए ग्राहक
25वीं विंटेज क्लासिक कार एग्जिबिशन एंड ड्राइव पुरस्कार वितरण
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी रविवार को जयपुर (Jaipur) के जय महल पैलेस (Jal mahal palace) होटल में राजपूताना आटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब की ओर से चल रही 25वीं विंटेज क्लासिक कार एग्जिबिशन एंड ड्राइव (25th Vintage Classic Car Exhibition and Drive) के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रही थी।
दिया कुमारी ने कहा कि ये अच्छी बात है कि हम सभी इस विरासत को सहेजने में अपना योगदान दे रहें हैं। हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम जयपुर में एक विंटेज कार हेरिटेज को बचाने के लिए एक विंटेज कार गैलरी अथवा म्यूजियम का विकास करें। जिसमें साल भर कुछ न कुछ इस शानदार विरासत को बचाने की गतिविधियां संचालित होती रहें।
read also:अलवर RTO रीजन में परिवहन मुख्यालय टीम का निरीक्षण
दिल्ली, चंडीगढ़ और वड़ोदरा से आए कार लवर्स
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज आप सभी ने 25वीं विंटेज क्लासिक कार एग्जिबिशन एंड ड्राइव जैसे शानदार इवेंट को देखा और इसमें सहभागिता की। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि इस इवेंट में शामिल होने के लिए दिल्ली, चंडीगढ़ और वड़ोदरा जैसे शहरों सहित देशभर से विटेंज कार लवर्स आए हैं।
उन्होंने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक अभिनव प्रयास है जो विरासत को संरक्षित करने के आपके समर्पित भाव को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आज उप मुख्यमंत्री के रूप में मैं इस इवेंट में सहभागिता कर रही हूं। किंतु इससे पहले भी हर बार इस इवेंट में सहभागिता करती रही हूं।
read also:जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल 22 फरवरी से 3 मार्च तक
विंटेज कार के साथ सैल्फी का दिखा क्रेज
उल्लेखनीय है कि विंटेज क्लासिक कार एग्जिबिशन एंड ड्राइव में एग्जिबीशन में विंटेज कार्स को देखने की होड़ सी रही। बड़ी संख्या में हर उम्र के कार लवर्स युवा, युवतियां बच्चे और बुजुर्ग भी विन्टेज कार के साथ सेल्फी लेते हुए दिखे।विंटेज कार ड्राइव में बड़ी संख्या में महिलाओ ने सहभगिता की जिस पर उन्हें सम्मानित किया गया। विंटेज कार चलाने वाले महिला क्रू को विमन पॉवर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
