
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी बनीं RANA की संरक्षक…!
अध्यक्ष प्रेम भंडारी ने उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी से किया था आग्रह
दिया कुमारी ने पत्र जताई सहमति, बनीं राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (RANA) की संरक्षक
न्यूयॉर्क। दिया कुमारी ने (@kumaridiya) “राना” (RANA) के आग्रह पर जताई सहमति साथ ही निमंत्रण भी स्वीकार किया। RANA अध्यक्ष प्रेम भंडारी @PremBhandariNYC ने पत्र लिखकर दिया कुमारी से राना का संरक्षक बनने का निवेदन किया था। गौरतलब है कि राजस्थान के बाहर राजस्थानियों का सबसे प्रभावशाली संगठन RANA अब तक 4 अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी सम्मेलन करवा चुका है।
Read also:आखिर पुलिस विभाग में एक साथ इतने ट्रांसफर क्यों…?
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे भी आ चुके न्यूयॉर्क
आपको बता दें कि राना के चेयरमैन प्रेम भंडारी के कार्यकाल में पूर्व CM अशोक गहलोत (Ashokgehlot51) अपने मंत्रियों के साथ राना के आयोजनों में दो बार शिरकत कर चुके हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (@vasundhraBJP) भी एक बार राना के आयोजन में शामिल हो चुकी हैं। प्रेम भंडारी के कार्यकाल में राजस्थानी भाषा, कला और साहित्य का अमेरिका सहित विदेशों में खूब प्रचार-प्रसार हुआ है।

राना अध्यक्ष प्रेम भंडारी
प्रेम भंडारी का RANA अध्यक्ष पद पर दो साल के लिए बढ़ाया गया कार्यकाल
न्यूयॉर्क से एक और बढ़ी खबर आ रही है कि “राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका” (RANA) के चेयरमैन प्रेम भंडारी का दो वर्ष के लिए कार्यकाल बढ़ाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रेम भंडारी को दी बधाई। साथ ही जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह सहित उन्हें देशी-विदेशी हस्तियों ने भी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
Read also:उप मुख्यमंत्री के आयोजन में परिवहन विभाग नहीं जुटा पाया दर्शक
भंडारी फिर से कर रहे अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी सम्मेलन की तैयारी
राना चेयरमैन प्रेम भंडारी फिर से अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी सम्मेलन की तैयारी में जुटे हैं। इसी साल अप्रेल महीने में होली (Holi) समारोह के तहत राना की ओर से कवि सम्मेलन के आयोजन करवाने को लेकर आज चर्चा हुई। प्रेम भंडारी का RANA अध्यक्ष पद पर दो वर्ष कार्यकाल बढ़ाए जाने पर दूसरी खबर dusrikhabar.com के CMD & editor in chief विजय श्रीवास्तव ने भी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

राना चेयरमैन प्रेम भंडारी अपने आवास पर केंद्रीय विदेश मंत्री वी मुरलीधरन और राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए ज्ञापन सौंपते हुए।
Read also:अमेरिका में गोलीबारी से सनसनी, 6 की मौत

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन, पूर्व कॉन्सल जनरल ऑफ इंडिया (न्यूयॉर्क) और वर्तमान में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल एवं उनकी पत्नी आभा जायसवाल, राजस्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष केके मेहता, दिवंगत डॉ. सुभाष जैन (अब हमारे बीच नहीं हैं), पूर्व राना अध्यक्ष डॉ. शशि शाह, राना के पूर्व पदाधिकारी एवं निदेशक, कनक गोलिया तथा डॉ. विजय आर्या।