
तुष्टीकरण के नतीजे घातक, राजस्थान नहीं तालिबान
अलवर में तिलक लगाने पर हिंसा तुष्टीकरण के घातक नतीजे का परिणाम – सीपी जोशी
भ्रष्टाचार राजस्थान में बड़ा मुद्दा, मुख्यमंत्री को लाल डायरी का सत्य जनता को बताना चाहिए -सीपी जोशी
जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण के मुद्दे पर कहा कि अलवर के चौमा, रामगढ़ में सरकारी विद्यालय में तिलक लगाकर आने पर हिंदू छात्र के साथ की गई मारपीट और धर्म परिवर्तन का दबाव गहलोत सरकार की तुष्टीकरण का नतीजा है। हम राजस्थान में रह रहे है या तालिबान में। यह घटना तो तुष्टीकरण की हद है।
ऐसे ही मामले पिछले दिनों भीलवाड़ा और उदयपुर में भी सामने आ चुके हैं। भीलवाड़ा के सेंट एंसलम स्कूल और उदयपुर के ओल्ड फतेहपुरा क्षेत्र में संचालित एक निजी विद्यालय में शिक्षिका का हिंदू धर्म पर विवादित टिप्पणी को लेकर भी मामला सामने आ चुका है। राजस्थान की जनता अब यह नहीं सहने वाली। लाल डायरी का राज मुख्यमंत्री को बताना चाहिए।