पायलट को सीएम फेस बनाएगी कांग्रेस…!

पायलट को सीएम फेस बनाएगी कांग्रेस…!

पार्टी ने दिए संकेत गहलोत ही रहेंगे राजस्थान में सीएम का चेहरा

इसके अलावा दिल्ली में आज मंथन से निकल सकता बीच का रास्ता…!

पायलट चाहते सीएम फेस पार्टी चाहती युवा नेता से बड़े राज्यों को साधना

पायलट को महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य के प्रभारी की जिम्मेदारी संभव

 

दिल्ली। राजस्थान कांग्रेस की आज दिल्ली में बड़ी बैठक होने जा रही है जिसमें 30 बड़े नेता शामिल होंगे। इस बैठक की अध्यक्षता मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे और राहुल गांधी भी मौजूद होंगे। सचिन पायलट पर इस बैठक में फैसला हो सकता है। सीएम गहलोत वीसी के जरिए मीटिंग से जुड़ेंगे क्योंकि उनके अंगूठे में चोट लगी हुई है। इस बैठक में चुनावी तैयारियों की चर्चा होगी और सचिन पायलट संगठन-टिकट बंटवारे से लेकर CM फेस तक का प्रेशर बना सकते हैं। राजस्थान में चुनाव की रणनीति पर मंथन होगा और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतिक चर्चा की जाएगी।

पायलट को राहुल लेंगे निर्णायक फैसला

राजस्थान कांग्रेस की आज दिल्ली में होने वाली बड़ी बैठक में सचिन पायलट पर फैसला हो सकता है। इस बैठक में 30 बड़े नेता और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और मलिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे। इसमें चुनावी तैयारियों और राजस्थान में चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी। सीएम अशोक गहलोत अपने अंगूठे की चोट के कारण वीसी के जरिए मीटिंग से जुड़ेंगे। इस बैठक में सचिन पायलट की भूमिका पर भी चर्चा होगी और कुछ जिम्मेदारी उन्हें मिल सकती है। पिछले दिनों हुई मुलाकात में सचिन पायलट ने सब कुछ राहुल गांधी पर छोड़ दिया था और उन्हें पूरा सम्मान मिला है। इसके साथ ही, छत्तीसगढ़ जैसा फॉर्मूला भी अपनाया जा सकता है। राहुल गांधी भी बैठक में आज अहम भूमिका में रहेंगे।

पार्टी के गहलोत को सीएम चेहरा बनाने के संकेत

Sports

राजस्थान में 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने की वजह से राजस्थान कांग्रेस नेताओं के बीच मंथन जारी है। चुनाव से पहले, कांग्रेस पार्टी आलाकमान राजस्थान नेताओं के साथ मीटिंग कर रणनीति तैयार करने की कोशिश कर रहा है। इसके साथ ही, सचिन पायलट कैंप ने सरकार पर दबाव डालना जारी रखा है और चुनाव से पहले अपनी भूमिका की मांग की है। अनुमान है कि कांग्रेस पार्टी आलाकमान सचिन पायलट कैंप को संगठन और टिकट बंटवारे में प्राथमिकता दे सकती है। इसका मतलब है कि पायलट के समर्थकों को संगठन में अधिक महत्वपूर्ण भूमिका मिल सकती है। हालांकि, सीएम अशोक गहलोत के मामले में फिलहाल संशय बना हुआ है। कांग्रेस पार्टी आलाकमान ने अशोक गहलोत के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं।

ये सभी रहेंगे बैठक में मौजूद

सीएम गहलोत दिल्ली नहीं जाएंगे बल्कि वीसी के माध्यम से मीटिंग में शामिल होंगे। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन, वीरेंद्र सिंह राठौड़ भी शामिल होंगे। सभी मंत्रियों जैसे लालचंद कटारिया, उदयलाल आंजना, परसादी लाल मीणा, शकुंतला रावत, ममता भूपेश, गोविंद राम मेघवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा, सचिन पायलट, स्पीकर सीपी जोशी, हरीश चौधरी, रामेश्वर डूडी, भंवर जितेंद्र सिंह, मोहन प्रकाश, रघु शर्मा, धीरज गुर्जर, महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, प्रमोद जैन भाया, मंत्री रामलाल जाट, रमेश मीणा, लाल जाटव, नीरज डांगी, जुबेर खान और रघुवीर मीणा भी शामिल होंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com