
उदयपुर के होटल में कोबरा सांप और 18 बच्चे मिले, सुरक्षित जंगल में छोड़ा, इलाके में फैली दहशत…
बारिश के बाद बढ़ती उमस में सांपों का बाहर निकलना शुरू, होटल में मचा हड़कंप
गार्डन के कबाड़ से निकले कोबरा और बच्चे, स्नेक कैचर टीम ने किया सफल रेस्क्यू
वन विभाग की अपील – वन्यजीव दिखने पर तुरंत दें सूचना, खुद न करें हस्तक्षेप
सुश्री सोनिया,
उदयपुर (dusrikhabar.com)। राजस्थान की पर्यटन नगरी उदयपुर के एक होटल में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां कोबरा सांप और उसके 18 बच्चे दिखाई दिए। यह घटना होटल के बाहर बने गार्डन क्षेत्र की है, जहां बारिश के बाद उमस भरे मौसम में सांपों का बिलों से निकलना शुरू हो गया है।
read also:जस्टिस वर्मा पर ऐतिहासिक महाभियोग शुरू, घर से मिले थे जले हुए नोटों के बंडल
कबाड़ हटाते ही दिखे कोबरा और बच्चे
होटल स्टाफ ने बताया कि गार्डन में पड़े कबाड़ को हटाते समय एक बड़ा सांप और उसके कई बच्चे दिखाई दिए। स्टाफ घबरा गया और तुरंत अन्य कर्मचारियों को सूचना दी। थोड़ी ही देर में होटल परिसर में भीड़ जमा हो गई।
रेस्क्यू टीम ने किया सफल ऑपरेशन
इसकी सूचना मिलने पर स्नेक कैचर चमन सिंह चौहान और उनकी टीम मौके पर पहुंची। चमन सिंह ने बताया कि वहां एक कोबरा और उसके 18 बच्चे मौजूद थे। सावधानीपूर्वक सभी को रेस्क्यू किया गया और फिर उन्हें सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा गया।
read also:आज का पंचांग और भाग्यफल: मंगलवार, 22 जुलाई 2025
प्राकृतिक प्रक्रिया का परिणाम
चौहान ने बताया कि कोबरा सांप आमतौर पर एक बार में 12 से 20 अंडे देता है। होटल में जो बच्चे मिले थे, वे हाल ही में अंडों से निकले थे। इस तरह की घटनाएं बारिश के मौसम में आम होती हैं, जब जमीन में नमी बढ़ने से सांप अपने बिलों से बाहर आ जाते हैं।
वन विभाग की अपील
चमन सिंह और वन विभाग दोनों ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में सांप या अन्य वन्यजीव दिखाई दें, तो खुद से पकड़ने की कोशिश न करें, बल्कि तुरंत वन विभाग या वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम को सूचना दें।
read also:जयपुर बना विश्व के टॉप 5 पर्यटन शहरों में शामिल, ग्लोबल रैंकिंग में बढ़ाया देश का गौरव
——————
उदयपुर होटल में कोबरा और उसके 18 बच्चे, उदयपुर कोबरा रेस्क्यू, होटल में सांप, कोबरा के बच्चे, चमन सिंह स्नेक कैचर, बारिश में सांप निकलना, उदयपुर होटल घटना, सांप रेस्क्यू ऑपरेशन, राजस्थान वन्यजीव सुरक्षा, #UdaipurNews, #CobraRescue, #SnakeInHotel, #WildlifeAwareness, #SnakeCatcher, #RainySeasonSnakes, #UdaipurTourism, #ChamanSinghRescue, #SnakeSafety,