चुनाव की आड़ में बचा लेते हैं सीएम अपनी कुर्सी: अरुण सिंह, एयरपोर्ट पर भाजपा चुनाव प्रभारी अरुण सिंह ने कसा तंज

चुनाव की आड़ में बचा लेते हैं सीएम अपनी कुर्सी: अरुण सिंह, एयरपोर्ट पर भाजपा चुनाव प्रभारी अरुण सिंह ने कसा तंज

चुनाव की आड़ में बचा लेते हैं सीएम अपनी कुर्सी: अरुण सिंह

एयरपोर्ट पर भाजपा चुनाव प्रभारी अरुण सिंह ने कसा तंज

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए बोले अरुण सिंह कहा: सीएम गहलोत जब भी संकट में आते हैं चुनाव की घोषणा कर देते हैं

जयपुर। भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने आज एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसा। अरुण सिंह ने कहा कि जब भी मुख्यमंत्री जब भी खुद पर संकट महसूस करते हैं वो चुनावों की घोषणा कर देते हैं। गौरतलब है कि सीएम ने राज्य में भरतपुर और धौलपुर में उपचुनाव की घोषणा की है।

भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने इस मौके पर ये भी कहा कि राजस्थान के लोग लगातार चुनाव से जूझ रहे हैं। सरकार को चाहिए कि एक साथ ही शेष बचे सभी चुनाव को संपन्न करवाए। जिससे समय की भी बचत होगी और फिजूलखर्ची भी नहीं होगी।

अरुण सिंह ने ये भी कहा कि युवा सहित सभी वर्गों का गहलोत सरकार से विश्वास उठ चुका है, बेरोजगारी फैल रही है, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है। रीट की परीक्षा में भी घोटाला हुआ है। इससे पहले भी कई भर्तियों में घोटाला हुआ है। लगातार हो रहे घोटालों से भयंकर भ्रष्टाचार की बू आ रही है।

अरुण सिंह ने अपनी पार्टी के लिए कहा कि भाजपा में कोई खींचतान नहीं है। सभी नेता एकजुट हैं। खींचतान तो पंजाब में चल रही है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ के हाल भी ऐसे ही हैं। कांग्रेस के विधायक लगातार मुख्यमंत्री बदलाव की मांग कर रहे हैं।

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com