
CM चेहरा तय नहीं, वसुंधरा राजे दिल्ली पहुंचीं, अटकलें शुरु…
पहले भी बुलाया था लेकिन नहीं गई, दिया बयान
विधायकों के राजे से आवास पर मिलने से आलाकमान था नाराज
जयपुर। वसुंधरा राजे को बुधवार को एक बार फिर दिल्ली में तलब किया गया और इस बार उन्हें दिल्ली जाना पड़ा। भाजपा के बहुमत से चुनाव जीतने के बाद से ही कानाफूसी का बाजार गर्म है कि अब भाजपा को वसुंधरा राजे की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। क्योंकि बिना वसुंधरा को चेहरा बनाए भाजपा बड़े बहुमत से राजस्थान में जीती है। ऐसे में किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाए जाने की खबरें राजस्थान में ही नहीं दिल्ली के सियासी गलियारों में भी चल रही है।
#WATCH राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुई। pic.twitter.com/aADwunHewG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2023
राजे ने कहा था वे पार्टी लाइन से बाहर नहीं
गौरतलब है कि चुनाव जीतने के बाद वसुंधरा को आलाकमान की ओर से दिल्ली बुलाया गया था लेकिन वे दिल्ली नहीं गईं। बल्कि उनके घर उनके समर्थक विधायकों को आना-जाना लगा रहा ऐसे में इन विधायकों ने भाजपा आलाकमान से वसुंधरा को सीएम प्रोजेक्ट करने की अपनी मांग भी रखी लेकिन आलाकमान की ओर से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। सूत्रों की मानें तो नाराज होकर आलाकमान ने राजे को दिल्ली तलब किया था तब वे नहीं गईं और बयान दिया कि मैं पार्टी लाइन से बाहर नहीं। पार्टी की एक शिक्षित कार्यकर्ता हूं।
लेकिन अचानक बुधवार रात राजे को फिर दिल्ली तलब किया गया और राजे इस बार दिल्ली रवाना हो गईं। मीडिया का भी एयरपोर्ट पर जमावड़ा था लेकिन मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब दिए बिना राजे दिल्ली रवाना हो गईं।
दिल्ली से लौटेंगी तभी होगा खुलासा
राजे के अचानक दिल्ली रवाना होने से उनके समर्थक विधायकों और कार्यकर्ताओं में उत्साह है लेकिन सियासी गलियारों में चर्चा है कि भाजपा आलाकमान इस बार राजे को सीएम बनाने के मूड में नहीं हैं। इस बार भाजपा का सीएम कोई नया चेहरा बनाया जा सकता है। हालांकि इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि वसुंधरा राजे के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में आज भी विश्वास बरकरार है।
#WATCH राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचीं।
उन्होंने कहा, ''मैं अपनी बहू से मिलने आई हूं.'' pic.twitter.com/ioRe9ywXbO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2023
बहरहाल राजस्थान में सीएम चेहरा कौन होगा ये कहना मुश्किल है क्योंकि मोदी और शाह लास्ट मूमेंट पर चौंकाने वाला निर्णय लेते हैं। फिलहाल सभी को भाजपा विधायक दल की बैठक का इंतजार है। राजे दिल्ली से किस मूड में लौटती हैं इससे भी अंदाजा लग जाएगा कि राजस्थान में आगे क्या होने वाला है?