
विकास राजपुरोहित मुख्यमंत्री भजनलाल के ओएसडी नियुक्त
सीएम भजनलाल के नए ओएसडी बने RAS विकास राजपुरोहित
कार्मिक विभाग ने देर शाम जारी किए आदेश
इससे पहले केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी के साथ भी काम कर चुके हैं विकास
जयपुर। RAS विकास राजपुरोहित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM bhajan lal) के ओएसडी (OSD) बने। कार्मिक विभाग ने मंगलवार शाम विकास राजपुरोहित (vikas rajpurohit)के सन्दर्भ में आदेश जारी किए। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 2015 बैच के अधिकारी विकास पुरोहित सीएम के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के पद पर अपनी सेवाएं देंगे।
read also:योगेश श्रीवास्तव बने CM के OSD
आपको बता दें कि RAS 2015 बैच में टॉप 6 में स्थान बनाने वाले विकास राजपुरोहित इससे पहले केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी के साथ भी काम कर चुके हैं। अब विकास राजपुरोहित को राजस्थान के मुख्यमंत्री के ओएसडी यानी ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है।
RAS विकास राजपुरोहित सीएम @bhajanlal के ओएसडी बने @RajGovOfficial @RajCMO @DIPRRajasthan @BJP4Rajasthan #dusrikhabar pic.twitter.com/H5ZOSOGta8
— DUSRIKHABAR NEWS (@dusrikhabar) January 16, 2024
इंजीनियर की नौकरी से करियर की शुरुआत
फिलहाल राजपुरोहित कार्मिक विभाग में उप सचिव के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। इंजीनियर से राजस्थान प्रशासनिक अधिकारी तक का सफर राजपुरोहित ने तय किया है। विकास राजपुरोहित जयपुर के टैगोर पब्लिक स्कूल से पढ़े हैं।
read also:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की सीएम भजनलाल की तारीफ
विकास ने इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग की। सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर पहली नौकरी इंफोसिस में की उसके बाद अमेरिका में मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनें विकास का सफर काफी रोचक रहा है।
read also:दूसरी खबर पर भविष्यवाणी सटीक, भाजपा की बताई थीं 118 सीटें…
अपने लोगों के लिए कुछ करने का जज्बा खींच लाया अमेरिका से राजस्थान
प्रदेश के लोगों की सेवा भाव उन्हें वापस राजस्थान खींच लाया। विकास ने मल्टीनेशनल की नौकरी छोड़ आरएएस की तैयारी शुरू की और RAS में अपने बैच में छठा स्थान हासिल किया।
राजस्थान के बाड़मेर जिले के मूल निवासी विकास राजपुरोहित ने डिप्टी कमिशनर, जोधपुर विकास प्राधिकरण, अतिरिक्त सीईओ, जिला परिषद जोधपुर और सुमेरपुर, फतेहगढ़, बहरोड़ तथा जैसलमेर में एसडीएम के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं।