भजनलाल सरकार में कुल कितने मंत्री…?

भजनलाल सरकार में कुल कितने मंत्री…?

राजभवन में 22 विधायकों को राज्यपाल ने दिलाई मंत्री पद की शपथ

12 कैबिनेट मंत्री,  5 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, 5 राज्यमंत्री बने

विजय श्रीवास्तव।

जयपुर। 25 मंत्री चलाएंगे राजस्थान की भजनलाल सरकार को। 13दिसम्बर को मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों की शपथ के बाद शनिवार 30 दिसम्बर को करीब 17 दिन बाद आज सीएम भजनलाल शर्मा (cm bajan lal sharma) के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। राज्यपाल कलराज मिश्र (kalraj mshra) ने 22 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। दोपहर सवा तीन बजे राजभवन में शपथ समारोह शुरु हुआ।

read also:क्यों आज का दिन तय हुआ राजस्थान मंत्रिमंडल विस्तार के लिए….?

12विधायकों ने ली कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ

डॉ किरोड़ी लाल मीणा (dr. kirodi meena) ने ली मंत्री पद की शपथ, कैबिनेट मंत्री बने

गजेंद्र सिंह खींवसर ने ली मंत्री पद की शपथ,

झोटवाड़ा विधायक, राज्यवर्धन राठौड़ (rajyvardhan rathore) ने ली मंत्री पद की शपथ,

डूंगरपुर विधायक, बाबूलाल खराड़ी ने ली मंत्री पद की शपथ,

कोटा से विधायक मदन दिलावर (madan dilavar) ने ली मंत्री पद की शपथ,

लूणी विधायक, जोगाराम पटेल ने ली मंत्री पद की शपथ,

पुष्कर विधायक, सुरेश सिंह रावत ने ली मंत्री पद की शपथ

जैतारण विधायक, अविनाश गहलोत ने ली मंत्री पद की शपथ

पाली के सुमेरपुरा विधायक, जोराराम कुमावत ने ली मंत्री पद की शपथ

प्रतापगढ़ विधायक, हेमंत मीणा ने ली मंत्री पद की शपथ

टोंक के मालपुरा विधायक, कन्हैया लाल चौधरी ने ली मंत्री पद की शपथ

लूणकरणसर विधायक, सुमित गोदारा ने ली मंत्री पद की शपथ

read also:16वीं विधानसभा का आगाज, आज होगी विधायकों की शपथ

5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार

अलवर विधायक, संजय शर्मा ने राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ

बड़ी सादड़ी, चित्तौड़गढ़ विधायक, गौतम कुमार दक ने ली राज्यमंत्री के रूप में शपथ

झाबरसिंह खर्रा ने ली राज्यमंत्री के रूप में शपथ

करणपुर विधायक, सुरेंद्र पाल सिंह टीटी (surendra pal tt) ने ली राज्यमंत्री के रूप में शपथ

कोटा के सांगोद से विधायक, हीरालाल नागर ने ली राज्यमंत्री के रूप में शपथ

read also:राज्यपाल मिश्र से अचानक क्यों मिले विधानसभा अध्यक्ष देवनानी  ?

5 राज्यमंत्री

सिरोही विधायक, ओटाराम देवासी (otaram devasi) ने ली राज्यमंत्री के रूप में शपथ

डॉ. मंजू बाघमार ने ली राज्यमंत्री के रूप में शपथ

विजय सिंह चौधरी ने ली राज्यमंत्री के रूप में शपथ

केके विश्नोई ने ली राज्यमंत्री के रूप में शपथ

नगर, भरतपुर विधायक, जवाहर सिंह बेढम ने ली राज्यमंत्री के रूप में शपथ

read also: CM का शपथ, PM मोदी रहेंगे मौजूद, कई विधायक भी लेंगे शपथ, पोर्टफोलियो तैयार…!

बहरहाल विधायकों की शपथ के बाद अब सरकार में किसको कौनसा मंत्रालय मिलेगा इस पर मंथन होगा हालांकि किसे क्या मिलेगा ये किसी को भी नहीं पता। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अब दो या तीन दिनों में नव निर्वाचित मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (1 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com