
सीएम भजनलाल ने दी पेंशनर्स को राहत, RGHS में OPD लिमिट बढ़ाने का अधिकार चिकित्सा विभाग को सौंपा
ओपीडी दवाइयों की सीमा में बढ़ोतरी का अधिकार
चिकित्सा जांच सीमा में भी संशोधन
पेंशनर्स के लिए प्रक्रिया हुई आसान
जयपुर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेंशनर्स के हित में बड़ा फैसला लेते हुए राजस्थान राज्य पेंशनर्स चिकित्सा रियायती योजना (आरजीएचएस) 2021 में संशोधन किया है। अब ओपीडी दवाइयों और चिकित्सा जांचों की निर्धारित सीमा बढ़ाने का अधिकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया है। इस कदम से पेंशनर्स को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेना आसान होगा।
वित्त विभाग की अधिसूचना के अनुसार, अब राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को ओपीडी दवाइयों की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 2 लाख, 2 लाख से 7 लाख और 7 लाख से अधिक तक बढ़ाने के अलग-अलग स्तरों पर अधिकार दिए गए हैं। पहले यह शक्तियां वित्त विभाग के पास थीं।
चिकित्सा जांचों के लिए तय 5 हजार रुपए की सीमा बढ़ाने का अधिकार अब राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को दिया गया है। इससे पेंशनर्स को आवश्यक जांचों के लिए आसानी से अतिरिक्त मंजूरी मिल सकेगी।
अब पेंशनर्स को ओपीडी दवाइयों और जांच सीमा बढ़ाने के लिए आरजीएचएस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना और सरल होगा। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से पेंशनर्स को उपचार में आर्थिक राहत और समय पर सुविधा सुनिश्चित होगी।
————
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पेंशनर्स स्वास्थ्य सुविधा, आरजीएचएस योजना राजस्थान, ओपीडी सीमा बढ़ोतरी, राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी, पेंशनर्स मेडिकल सुविधा, #मुख्यमंत्रीभजनलालशर्मा, #आरजीएचएस, #पेंशनर्सस्वास्थ्य, #ओपीडीसीमा, #राजस्थानस्टेटहेल्थएश्योरेंसएजेंसी, #राजस्थानसमाचार,