मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना: राजस्थान के 1 लाख युवाओं को उद्यमी बनाने की नई पहल

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना: राजस्थान के 1 लाख युवाओं को उद्यमी बनाने की नई पहल

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग ने जारी की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की गाइडलाइन

एक लाख युवाओं को मिलेगा उद्यमिता का अवसर, 10 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण

विनिर्माण, सेवा और व्यापार सेक्टर में खुलेंगे रोजगार के नए द्वार

संदीप,

जयपुर,dusrikhabar.com। राजस्थान सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत अब प्रदेश के युवाओं को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए ब्याज मुक्त ऋण और वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। योजना की गाइडलाइन उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा जारी कर दी गई है और जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 18 जनवरी, रविवार, 2026

राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 12 जनवरी को राज्यस्तरीय युवा महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का विधिवत शुभारंभ किया था। इसके बाद उद्योग एवं वाणिज्य विभाग ने योजना से जुड़ी विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है, जिससे युवाओं को योजना के लाभ लेने में आसानी होगी।

एक लाख युवाओं को उद्यमी बनाने का लक्ष्य

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बताया कि इस योजना का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश के एक लाख युवाओं को उद्यमी के रूप में स्थापित करना है। इसके तहत विनिर्माण, सेवा और व्यापार सेक्टर में सूक्ष्म उद्यम शुरू करने के लिए युवाओं को 10 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा।
राज्य सरकार द्वारा इस ऋण पर शत-प्रतिशत ब्याज पुनर्भरण किया जाएगा, जिससे युवाओं पर किसी भी प्रकार का ब्याज भार नहीं पड़ेगा।

read also:भारत रिन्यूएबल एक्सपो 3.0 में इंटीग्रेटेड क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस का दमदार प्रदर्शन

मार्जिन मनी और CGTMSE शुल्क का भी लाभ

योजना के अंतर्गत युवाओं को 50 हजार रुपये तक की मार्जिन मनी देने का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही सीजीटीएमएसई शुल्क (क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज) का पुनर्भरण भी राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा, जिससे नए उद्यमियों को बैंक ऋण लेने में अतिरिक्त सहूलियत मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता के अनुसार ऋण की सीमा तय

कर्नल राठौड़ ने बताया कि योजना में आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर ऋण राशि निर्धारित की गई है।

  • 8वीं से 12वीं उत्तीर्ण युवाओं के लिए ऋण राशि

    • सेवा एवं व्यापार सेक्टर के लिए 3.5 लाख रुपये तक

    • मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए 7.5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण

    • साथ ही 35 हजार रुपये तक की मार्जिन मनी

read also:राजस्थान को टेक्सटाइल उद्योग का राष्ट्रीय पावरहाउस बनाने की तैयारी, निर्यात 13,500 करोड़ के पार

  • स्नातक, आईटीआई एवं उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले युवाओं के लिए ऋण राशि

    • सेवा एवं व्यापार सेक्टर के लिए 5 लाख रुपये तक

    • मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए 10 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण

    • इसके साथ 50 हजार रुपये तक की मार्जिन मनी

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़युवाओं के लिए रोजगार सृजन की मजबूत योजना

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार केवल बड़े निवेशकों तक सीमित न रहकर प्रदेश के युवाओं को भी उद्योगों से जोड़ने के लिए लगातार नई योजनाएं और नीतियां लागू कर रही है।

read also:भाजपा विधायक की कंपनी का 25 लाख का चालान काटा: हाईवे पर सुविधाएं नहीं देने पर लगाया जुर्माना; टोल बूथ पर इमरजेंसी एम्बुलेंस भी नहीं थी

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से युवा न सिर्फ खुद का रोजगार स्थापित करेंगे, बल्कि भविष्य में लाखों अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार का फोकस बड़े निवेश के साथ-साथ युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से प्रदेश के युवा खुद का व्यवसाय शुरू कर सकेंगे और इससे रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

————-

#Rajasthan Youth Scheme, #Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana, #Interest Free Loan, #Employment News Rajasthan, #Startup Rajasthan, Chief Minister Youth Self-Employment Scheme, Interest-Free Loan, Youth Entrepreneurship, Rajasthan Employment Scheme, Industry and Commerce Department

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com