
दुग्ध उत्पादकों को दीपावली पर मुख्यमंत्री भजनलाल का बड़ा तोहफा…
मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के तहत 3.25लाख दुग्ध उत्पादकों को मिला भुगतान
183.22 करोड़ रुपये का डीबीटी के माध्यम से किया गया भुगतान
राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन के प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज ने दी जानकारी
जयपुर, (dusrikhabar.com)। राज्यभर की सहकारी डेयरियों से जुड़े दुग्ध उत्पादकों को दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना (Chief Minister Milk Producer Sambal Yojana) के अन्तर्गत 5 रुपये प्रति लीटर की दर से अनुदान राशि मिलने से खुशी की लहर है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
दुग्ध उत्पादकों को 183.22 करोड़ का भुगतान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों के अनुसार दीपावली पहले ही दुग्ध उत्पादकों को 183.22 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। इससे राज्यभर में 3.25 लाख से अधिक दुग्ध उत्पादक लाभान्वित हुए हैं। इतना ही नहीं, फैडरेशन से सम्बद्व अलग-अलग जिला दुग्ध संघों की दुग्ध समितियों द्वारा राज्यभर के दुग्ध उत्पादकों को दीपावली से पूर्व 20 करोड़ रुपये से अधिक का लाभांश अलग से वितरित किया गया है।

RCDF प्रबंधक IAS श्रुति भारद्वाज
बजट में किया गया था 600 करोड़ का प्रावधान
यह जानकारी देते हुऐ राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन (RCDF) प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के अन्तर्गत 600 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया था। दीपावली से पूर्व राज्य सरकार से राशि प्राप्त होने पर आरसीडीएफ द्वारा डीबीटी के माध्यम से दुग्ध उत्पादकों को 183.22 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। राज्यभर के दुग्ध उत्पादकों में मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के अन्तर्गत अनुदान और लाभांश वितरण से खुशी की लहर है।

मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के अनुदान से दुग्ध संकलन में बढ़ोतरी
IAS श्रुति भारद्वाज ने बताया कि राजस्थान राज्य की सहकारी डेयरियों में दुग्ध संकलन में लगातार हो रही बढ़ोतरी में मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के अन्तर्गत दुग्ध उत्पादकों को मिलने वाले अनुदान का बहुत बड़ा योगदान है। राजस्थान राज्य के सभी दुग्ध उत्पादकों को आश्वस्त किया है कि दुग्ध उत्पादकों की सामाजिक एवं आर्थिक समृद्वि के लिये आरसीडीएफ कृत संकल्प है।
CATEGORIES Breaking NewsHot NewsNews Flashकारोबारदेशधर्म-ज्योतिषप्रमुख ख़बरेंराजनीतिराजस्थानव्यक्तिविषेश
TAGS @cmorajasthan@govtofrajasthan@INCrajasthan@KumariDiya#@VasundharaBJP#bjprajasthan#breakingnews#dusrikhabar#jaipur#rajasthan#rajasthan news#rajasthangovt#rajasthanpolice#rajasthanpoliticsbreaking newsdairyDIPR rajasthanDusri khabarias associationIAS Shruti BhardwajIPS associationRajasthan politicsrcdfTrendingnews