
गीतांजलि मेडिकल कॉलेज में सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस वीक 2025…
सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस वीक 2025 का आयोजन
गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग उदयपुर में हुआ कैंसर अवेयरनेस वीक का आयोजन
नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया अवेयर
नेशनल वेबीनार में विभिन्न विशेषज्ञ सत्रों का आयोजन
उदयपुर, (dusrikhabar.com)। गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल आफ नर्सिंग उदयपुर में सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस वीक 2025 का आयोजन गायनेकोलॉजी नर्सिंग विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीन प्रोफेसर (डॉ.) विजया अजमेरा गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल ऑफ़ नर्सिंग द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर (डॉ.) योगेश्वर पुरी गोस्वामी, प्रिंसिपल प्रोफेसर दिनेश कुमार शर्मा एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर कमलेश जोशी , समस्त विभाग अध्यक्ष , फैकल्टी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस दौरान क्विज पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
read also:
कम्युनिटी अवेयरनेस प्रोग्राम के अंतर्गत सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता एवं शुरुआती पहचान पर आधारित नुक्कड़ नाटक एवं स्वास्थ्य शिक्षा आंगनवाड़ी सेंटर रोशन नगर सवीना में प्रस्तुत की गई जिसमें 50 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। अगले चरण में कार्यक्रम के तीसरे दिन नेशनल वेबीनार “टुगेदर अगेंस्ट सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस प्रीवेंशन एंड अर्ली डिक्टेशन” का आयोजन किया गया जिसमें 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
नेशनल वेबीनार के अंतर्गत सर्वाइकल कैंसर की जानकारी पर आधारित विभिन्न विशेषज्ञ सत्र डॉ रमेश पुरोहित सीनियर कंसल्टेंट ऑंकोलॉजी विभाग गीतांजलि हॉस्पिटल उदयपुर डीन डॉ. विजया अजमेरा, एसोसिएट प्रोफेसर ब्रिसी बाबू, असिस्टेंट प्रोफेसर एंजेल अलीना वर्गीस, लेक्चरर दिव्या चौधरी, शीतल स्वर्णकार, विकास कुशवाहा द्वारा प्रस्तुत किया गया। पोस्टर प्रदर्शनी एवं स्वास्थ्य शिक्षा का आयोजन गायनिक ओपीडी गीतांजलि हॉस्पिटल उदयपुर में किया गया।
read also: गीतांजलि यूनिवर्सिटी उदयपुर में 76वें गणतंत्र दिवस पर चेयरमैन जेपी अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण
अंत में समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के कल्पेश प्रजापत, जयश्री चौधरी, राधे गुलाब ओझा, आंचल पटेल एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम रेवती सीरवी द्वितीय लक्षिता सोनीगरा आदि छात्र छात्राओं को परितोषित प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल आफ नर्सिंग के गायनेकोलॉजी नर्सिंग विभाग द्वारा किया गया।
CATEGORIES Breaking NewsHot NewsNews Flashकारोबारधर्म-ज्योतिषप्रमुख ख़बरेंराजस्थानविदेशशिक्षास्वास्थ्य
TAGS @BhajanlalBjp@BJP4Rajasthan@cmorajasthan@govtofrajasthan@INCrajasthan@KumariDiya#bjprajasthan#breakingnews#congress#dusrikhabar#jaipur#rajasthan#rajasthan news#rajasthangovt#rajasthanmedical&helth#RajasthanNews#rajasthanpolice#rajasthanpoliticsbreaking newsDIPR rajasthanDusri khabargeetanjaligeetanjali hospital udaipurgeetanjali medical collagegeetanjali universityharleenias associationIPS associationjp agarwalMedical & Health Deptt. Rajasthan @nhm_rajasthanRishi kapoorTrendingnews
