केंद्रीय पुस्तकालय ने खोले ज्ञान के नए द्वार, MNIT में दो दिवसीय प्रदर्शनी आज से

केंद्रीय पुस्तकालय ने खोले ज्ञान के नए द्वार, MNIT में दो दिवसीय प्रदर्शनी आज से

एमएनआईटी जयपुर में दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी आज से: केंद्रीय पुस्तकालय ने खोले ज्ञान के नए द्वार

राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय प्रकाशकों की नवीनतम किताबें प्रदर्शनी में प्रदर्शित

विद्यार्थियों व शोधार्थियों के लिए अकादमिक संसाधनों का अनोखा अवसर

9–10 दिसंबर को वीएलटीसी परिसर में आयोजन, निदेशक प्रो. एन. पी. पाढ़ी बने मुख्य अतिथि

महावीर, 

जयपुर,dusrikhabar.com। मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) जयपुर के केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा 09 एवं 10 दिसंबर 2025 को वीएलटीसी परिसर में दो दिवसीय भव्य पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों, शोधार्थियों और संकाय सदस्यों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रकाशकों की नवीनतम अकादमिक और तकनीकी पुस्तकों तक एक ही स्थान पर पहुंच उपलब्ध कराना है।

 read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 9दिसम्बर, मंगलवार, 2025

एमएनआईटी जयपुर में दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ

पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन 09 दिसंबर 2025 को प्रातः 10:00 बजे होगा। इस अवसर पर एमएनआईटी जयपुर के निदेशक प्रो. एन. पी. पाढ़ी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में प्रो. रोहित भाकर (कुलसचिव, प्रभारी) और प्रो. डी. बुलचंदानी (डीन, अकादमिक अफेयर्स) विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। 

यह आयोजन शिक्षण अधिगम को सुदृढ़ बनाने और विद्यार्थियों में पठन-पाठन की आदतों को प्रोत्साहित करने की दिशा में संस्थान का महत्वपूर्ण प्रयास है।

 read also:जापान में फिर हिला धरती का सीना: 7.5 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी

इंजीनियरिंग से मानविकी तक—विविध विषयों की पुस्तकों का समृद्ध संग्रह

इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में इंजीनियरिंग, उभरती प्रौद्योगिकियां, प्रबंधन, डिजाइन, विज्ञान, मानविकी तथा समकालीन शोध क्षेत्रों से संबंधित पुस्तकों का विस्तृत संग्रह प्रदर्शित किया जाएगा। 

प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और शोधार्थियों को ऐसे संसाधन उपलब्ध कराना है, जो शोध, ज्ञान-वृद्धि और शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ावा दें। संस्थान का मानना है कि यह पहल एमएनआईटी में एक सुदृढ़ शैक्षणिक वातावरण तैयार करने में सहायक सिद्ध होगी।

 read also:वंदे मातरम्… बीजेपी का डबल वार! कांग्रेस को घेरा लेकिन टीएमसी है असली निशाना

डॉ. ऋषि तिवारी के नेतृत्व में आयोजन, केंद्रीय पुस्तकालय टीम कर रही समन्वय

डॉ. ऋषि तिवारी, लाइब्रेरियन, एमएनआईटी जयपुर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। समन्वय की जिम्मेदारी प्रो. तरूष चंद्र और केंद्रीय पुस्तकालय टीम के पास है।

आयोजन समिति के सदस्य, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. सचिन कटगी और नवदीप रेड्डू ने बताया कि प्रदर्शनी सभी विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों के लिए खुली है। केंद्रीय पुस्तकालय ने सभी से इस प्रदर्शनी में सहभागिता करने तथा नवीनतम पुस्तकों का अवलोकन करने का आग्रह किया है।

 read also:गोवा अग्निकांड: 25 लोगों की मौत के जिम्मेदार नाइट क्लब के मालिक भारत छोड़ भागे, इस देश में ली शरण

———–

#MNIT Jaipur, #Book Exhibition, #Central Library, #Academic Resources, #Education News, #Jaipur Events, #Research & Innovation,

MNIT Jaipur Book Exhibition, Central Library MNIT, Book Exhibition 2025, Jaipur Education News, Academic Book Exhibition, Engineering Books, Research Books, VLTC MNIT Program,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com