संवेदनशील मुख्यमंत्री गहलोत का बड़ा फैसला, अलवर में मूक बधिर बच्ची से ज्यादती प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपने की तैयारी, प्रदेश की गहलोत जल्द ही इसके लिए करेगी केंद्र से सिफारिश, गौरतलब है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया की मांग पर गहलोत ने किया था ट्वीट, लिखा था यदि पीड़िता का परिवार चाहेगा, तो मामले की जांच सीआईडी या सीबीआई या किसी भी स्वतंत्र एजेंसी से करवाने को हम हैं तैयार, इधर अलवर एसपी ने भी अपने बयानों पर यू टर्न लेते हुए कहा कि दुष्कर्म की आशंका से इनकार नहीं किया गया है,
न थकेंगे न रुकेंगे क्योंकि पत्रकार के लिए सबसे बड़ी चीज है- कलम । जो न रुकनी चाहिए, न झुकनी चाहिए, न अटकनी चाहिए और न ही भटकनी चाहिए ।
दूसरी खबर न्यूज प्लेटफॉर्म पर हमारी कोशिश होगी कि हम आपको वो भी बताएं जो लोग खबरों की दौड़ में भूल जाते हैं यानि दूसरा पहलू और सामाजिक सरोकार। हमारी इस वेबसाइट पर आपको हर वो खबर मिलेगी जो आपके लिए जरूरी है। हमारी वेबसाइट पर आपके सुझाव हमेशा आमंत्रित रहेंगे जो हमारा मार्गदर्शन भी करेंगे।
हमारे इस प्लेटफार्म पर अपके सामने पेश की जाएं तथा किसी भी प्रकार की कॉन्ट्रवर्सी न हो इसके लिए हमारी टीम पूरी कोशिश करेगी। आपका साथ हमारे लिए महत्वपूर्ण है हम कहते ही नहीं करेंगे भी वही जो आपके और समाज के हित में होगा, बस आप लोगों से सहयोग हमेशा अपेक्षित रहेगा।