
सचिवालय सरस पार्लर का कैबिनेट मंत्री जोराराम ने किया उद्घाटन
सचिवालय में सरस पार्लर का उद्घाटन जीएसटी में कमी से 600 रुपए तक सस्ते हुए सरस उत्पाद
उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा: दूध, पनीर, घी और बटर पर कम हुए दाम
दीपावली पर बढ़ेगी सरस उत्पादों की बिक्री और उपलब्धता
सचिवालय सरस पार्लर से जयपुरवासियों को शुद्धता और स्वाद का भरोसा
जयपुर, dusrikhabar.com। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कटौती से अब उपभोक्ताओं को सरस उत्पाद सस्ती कीमतों पर मिल सकेंगे। इस अवसर पर राजस्थान के डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि यह कदम उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत है और इससे सरस की बिक्री में भी तेजी आएगी।
read also:केजीके जेएसजी क्रिकेट प्रीमियर लीग 2025 का भव्य समापन…

सचिवालय सरस पार्लर का उद्घाटन करते मंत्री जोराराम कुमावत, डेयरी सचिव डॉ समित शर्मा, RCDF प्रशासक एवं प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज एवं जयपुर डेयरी एमडी मनीष फौजदार।
जीएसटी में कटौती से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत
जयपुर डेयरी द्वारा सचिवालय परिसर में स्थापित सचिवालय सरस पार्लर का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पहले टेट्रा पैक दूध और पनीर पर 5% जीएसटी लागू होती थी, जिसे अब पूरी तरह से हटा दिया गया है।
read also:डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ निर्विरोध बने यूडीसीए अध्यक्ष, 8 साल बाद दोबारा संभाली कमान
इसके अलावा, घी, बटर और फ्लैवर्ड मिल्क पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दी गई है। परिणामस्वरूप:
-
15 किलो का सरस घी टिन अब 600 रुपए सस्ता
-
फ्लैवर्ड मिल्क प्रति पैक 3 रुपए सस्ता
-
टेबल बटर 100 ग्राम 4 रुपए सस्ता
-
टेबल बटर 500 ग्राम 18 रुपए सस्ता
-
पनीर 200 ग्राम 3 रुपए और 1 किलो पनीर 18 रुपए तक सस्ता हो गया है।
डेयरी मंत्री ने कहा कि दीपावली सीजन में ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता के साथ सस्ते सरस उत्पाद उपलब्ध होंगे, जिससे बिक्री में बढ़ोतरी तय है।

सचिवालय सरस पार्लर का उद्घाटन कर पोस्टर का विमोचन करते मंत्री जोराराम कुमावत, कार्मिक सचिव डॉ कृष्णकांत पाठक, डेयरी सचिव डॉ समित शर्मा, RCDF प्रशासक एवं प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज एवं जयपुर डेयरी एमडी मनीष फौजदार।
जीएसटी बचत उत्सव और विशेष अतिथि
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुमावत के साथ डॉ. कृष्णकांत पाठक (शासन सचिव कार्मिक विभाग), डॉ. समित शर्मा (शासन सचिव पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग) तथा श्रुति भारद्वाज (प्रशासक एवं प्रबंध संचालक, राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन) उपस्थित रहे। मंत्री कुमावत ने जीएसटी बचत उत्सव पोस्टर का विमोचन कर दीवार पर चस्पा किया।
इससे पहले, जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक संघ लि. के प्रबंध संचालक मनीष फौजदार ने सभी मेहमानों का बुके, दुपट्टा और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
सरस पार्लर पर थाली और विशेष व्यंजन
जयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक मनीष फौजदार ने बताया कि सचिवालय सरस पार्लर खुलने के बाद अब कुल 169 सरस पार्लर संचालित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को शुद्धता की गारंटी के साथ लगातार नई सेवाएं मिलती रहेंगी।
सचिवालय सरस पार्लर पर न सिर्फ सरस के शुद्ध दुग्ध उत्पाद मिलेंगे, बल्कि साउथ इंडियन व्यंजन, भोजन थाली, पनीर पकोड़ा, जलेबी और आइसक्रीम भी उपलब्ध होंगी। खास बात यह है कि यह पार्लर सातों दिन रात 11 बजे तक खुला रहेगा।
सरस पार्लर की विशेषताएं
सचिवालय सरस पार्लर की खासियत यह है कि इसका एक गेट सचिवालय के अंदर से है, जिससे अधिकारी-कर्मचारी आसानी से लाभ उठा सकेंगे। दूसरा गेट सड़क की ओर है, जिससे आम उपभोक्ता और आसपास के कार्यालयों के कर्मचारी भी सरस उत्पादों का आनंद ले सकेंगे।
———
Saras Products, GST Reduction, Saras Parlour Jaipur, Dairy Minister Zoraram Kumawat, Cheap Milk Cheese, Saras Ghee, Rajasthan Dairy, Secretariat Saras Parlour, #SarasProducts, #GST #JaipurDairy, #RajasthanNews, #SarasParlor, #GheeButterCheap, #Joraramkumawat #Shrutibhardwaj #Manishfoujdar