बीएमकॉन 2025: ब्लड कैंसर की नवीनतम उपचार पद्धतियों पर होगी गहन चर्चा

बीएमकॉन 2025: ब्लड कैंसर की नवीनतम उपचार पद्धतियों पर होगी गहन चर्चा

जयपुर में तीन दिवसीय बीएमकॉन2025 का आयोजन

कैंसर पर नवीनतम उपचार पद्धतियों पर होगा गहन मंथन

जयपुर में जुटेंगे कैंसर से जुड़े देशभर के ब्लड कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर

15 से 17  अगस्त तक सेमिनार का आयोजन, पहले दिन चार वर्कशॉप और हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग

सम्मेलन में क्विज और विशेष सेशन का आयोजन

 

जयपुर,(dusrikhabar.com)। जयपुर में भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र की ओर से आयोजित तीन दिवसीय बीएमकॉन हेम (BMCON-9) 2025 का आगाज 15 अगस्त से होगा। इसमें देशभर से 300 से अधिक विशेषज्ञ ब्लड कैंसर के जांच, उपचार की नवीनतम पद्धतियों और चिकित्सा क्षेत्र में आ रही चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे।

सम्मेलन में वर्कशॉप, हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग और क्विज के साथ कार-टी सेल थेरेपी, माइलोमा, सीएलएल, लिम्फोमा और पीडियाट्रिक हिमेटोलॉजी जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी।

read also:15 अगस्त 2025 का राशिफल और भाग्यांक: जानें स्वतंत्रता दिवस पर कैसा रहेगा आपका दिन

देशभर से जुटेंगे ब्लड कैंसर विशेषज्ञ

बीएमकॉन-9 के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ. उपेंद्र शर्मा ने बताया कि ब्लड कैंसर से संबंधित नवीनतम अनुसंधान और उपचार पद्धतियों का उपयोग देश के चुनिंदा चिकित्सा केंद्रों में किया जा रहा है। इस सम्मेलन का उद्देश्य इन तकनीकों और अनुभवों को साझा करना है।

आयोजन में मेडिकल डायरेक्टर डॉ. गीतांजली अग्रवाल जोशी और डायरेक्टर मेडिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. अजय बापना ने बीएमकॉन के महत्व और लक्ष्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

read also:20 लाख की रिश्वत मामले में विधायक को जमानत, हाईकोर्ट से चचेरे भाई और 2 अन्य को भी राहत

पहले दिन चार वर्कशॉप और हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग

ऑर्गेनाइजिंग जॉइंट सेक्रेट्री डॉ. प्रकाश सिंह शेखावत ने बताया कि पहले दिन चिकित्सालय परिसर में चार वर्कशॉप आयोजित होंगी, जिनमें पैथोलॉजी, ब्लड ट्रांसफ्यूजन, मॉलिक्युलर पैथोलॉजी, फ्लो साइटोमेट्री, स्टेम सेल हार्वेस्टिंग और इम्यूनो-हीमेटोलॉजी जैसे विषय शामिल होंगे। पैथॉलजिस्ट डॉ. शशि बंसल और डॉ. रिचा गुप्ता के निर्देशन में होने वाली इन वर्कशॉप में मेडिकल छात्रों और विशेषज्ञों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी।

read also:बिपाशा पर कमेंट कर बुरी फंसी मृणाल, वायरल हुआ पुराना वीडियो, मांगनी पड़ी माफी

सम्मेलन में क्विज और विशेष सेशन का आयोजन

डॉ. अजय बापना ने बताया कि बीएमकॉन 2025 में वैज्ञानिक सेशन, वर्कशॉप और ट्रेनिंग के अलावा क्विज प्रतियोगिता भी होगी। इसमें ब्लड कैंसर के विभिन्न प्रकारों—कार-टी सेल थेरेपी, मल्टीपल माइलोमा, क्रॉनिक लिम्फोसाइटिक ल्यूकेमिया (CLL), लिम्फोमा और पीडियाट्रिक हिमेटोलॉजी—पर चर्चा होगी, जिससे चिकित्सा क्षेत्र के छात्रों और चिकित्सकों को नवीनतम जानकारी और अनुभव प्राप्त होगा।

read also:जोधपुर में स्वतंत्रता दिवस से पूर्व देशभक्ति की गूंज: ‘एट होम’ कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने की शिरकत

———— 

बीएमकॉन 2025, BMCON-9, जयपुर कैंसर सम्मेलन, ब्लड कैंसर उपचार, कार-टी सेल थेरेपी, माइलोमा, लिम्फोमा, पीडियाट्रिक हिमेटोलॉजी, ब्लड कैंसर रिसर्च, भगवान महावीर कैंसर अस्पताल, #BMCON2025 #BloodCancer, #CancerConference, #JaipurEvents #CAR_TCellTherapy, #BloodCancerTreatment, #MedicalWorkshop, #BhagwanMahaveerCancerHospital,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com