
राजस्थान के इन RAS और RSS अधिकारियों का जन्मदिन आज
प्रदेश के इन RAS और RSS अधिकारियों का जन्मदिन आज
दूसरी खबर की ओर से सभी को जन्मदिन (Birthday Today) की शुभकामनाएं और बधाई
जयपुर 7 मई। (Brthday) राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) और राजस्थान सचिवालय सेवा (RSS) के इन अधिकारियों का आज जन्मदिन है। परिजनों एवं सहकर्मियों के साथ-साथ मित्र और शुभचिंतक सुबह से इन अफसरों को फोन पर बधाई दे रहे हैं।
Read also: जीआईटीबी से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा – दीया कुमारी
RAS अधिकारी ओम प्रकाश बिश्नोई का जन्मदिन आज
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, बीकानेर के पद पर कार्यरत हैं ओम प्रकाश बिश्नोई।
RAS अधिकारी राधेश्याम मीणा का जन्मदिन आज
उपखंड अधिकारी बाड़ी धौलपुर के पद पर कार्यरत हैं राधेश्याम मीणा।
RAS अधिकारी सुरेंद्र सिंह खंगारोत का जन्मदिन
आज उपखंड अधिकारी, सिवाना, बालोतरा के पद पर कार्यरत हैं सुरेंद्र सिंह खंगारोत।
Read also: आज क्या है आपके भाग्य में, जानिए वैदिक पंचाग से…!
RSS अधिकारी रामतीर्थ इंदौरिया का जन्मदिन आज
उप सचिव, ACS वन एवं पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग, राजस्थान, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं रामतीर्थ इंदौरिया।
RSS अधिकारी सुश्री पूजा पटेल का जन्मदिन आज
अनुभाग अधिकारी, देवस्थान विभाग, राजस्थान, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं पूजा पटेल।
Read also: “नाथ के द्वारे शिव” मिराज ग्रुप द्वारा स्थापित मूर्ति का मोरारी बापू ने ही क्यों…?
दूसरी खबर की तरफ से सभी अफसरों को बधाई एवं शुभकामनाएं, साथ ही दूसरी खबर परिवार सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
