
राजस्थान के इन IAS, IPS और RAS अफसरों का जन्मदिन आज
प्रदेश के इन IAS, IPS और RAS अफसरों का जन्मदिन आज
दूसरी खबर की ओर से सभी को जन्मदिन (Birthday Today) की शुभकामनाएं और बधाई
जयपुर 21 मई। (Brthday) भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के इन अधिकारियों का आज जन्मदिन है। परिजनों एवं सहकर्मियों के साथ-साथ मित्र और शुभचिंतक अफसरों को फोन पर बधाई दे रहे हैं।
Read also: 12वीं बोर्ड की ये छात्राओं की कहानी उनकी ही जुबानी, जानिए कैसे पहुंचीं टॉप पर….?
IAS अफसर रश्मि गुप्ता का जन्मदिन आज
सचिव, शासन, गृह विभाग, राजस्थान, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं रश्मि गुप्ता।
IPS अफसर आदित्य काकड़े का जन्मदिन आज
एसवीपीएनपीए, हैदराबाद में प्रशिक्षणरत हैं आदित्य काकड़े।
Read also: आपके भाग्य में आज क्या है, जानिए वैदिक पंचांग से
RAS अफसर अश्विनी के. पंवार का जन्मदिन आज
अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, भिवाड़ी (खैरथल-तिजारा) के पद पर कार्यरत हैं अश्विनी के. पंवार।
Read also: बागेश्वरधाम सरकार का जयपुर में “दिव्य दरबार”
दूसरी खबर की तरफ से सभी अफसरों को बधाई एवं शुभकामनाएं, साथ ही दूसरी खबर परिवार सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
