
सियोल में विमान क्रेश में बड़ा अपडेट, अब तक 151लोगों की मौत
दक्षिण कोरिया में रनवे पर फिसलने से विमान हुआ था क्रेश
विमान में सवार 181 लोगों में से अब तक 151 लोगों की मौत
लैंडिंग गियर नहीं खुलने से रनवे पर फिसला था विमान
दीवार से टकराने पर धमाके के साथ आग के गोले में बदला विमान
आज सुबह 9 बजे हुआ मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ था हादसा
सियोल,(dusrikhabar.com)। स्थानीय समयानुसार आज सुबह करीब 9 बजे दक्षिण कोरिया में एक विमान लैंडिंग के वक्त रनवे पर फिसलकर दीवार से टकराकर क्रैश हो गया। विमान हादसे में विमान में सवार 181 लोगों में 62 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 100 से अधिक लोग गंभीर घायल हुए हैं। स्थानीय न्यूज एजेंसी से मिल रही जानकारी के अनुसार विमान में से 10 लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया गया है वहीं अभी भी एयरपोर्ट अथॉरिटी और लोकल प्रशासन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
आपको बता दें कि विमान हादसा तब हुआ जब लैंडिंग के वक्त लैंडिंग गियर नहीं खुलने के बाद भी विमान की लैंडिंग करवाई गई ऐसे में विमान फिसलता हुआ एयरपोर्ट की फैंसिंग बाउंड्री से टकरा गया और और विमान में धमाके के बाद आग लग गई। हादसे के वक्त विमान में 6 क्रू मेम्बर और 175 यात्री सवार थे। रविवार सुबह बैंकॉक से आ रहे जेजू एयर की फ्लाइट मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया। प्लेन में सवार यात्रियों में 173 दक्षिण कोरिया और 3 लोग थाइलैंड के नागरिक बताए जा रहे हैं।
सुबह 10बजे…
ताजा जानकारी के अनुसार विमान में सवार 85 लोगों की सुबह 10 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार मौत हो चुकी है वहीं 9 और यात्रियों की मरने की अपुष्ट खबर आ रही है।
दोपहर 1.30 बजे अपडेट
दोपहर 1.30 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार विमान में सवार 181 लोगों में से 151 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। एपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक दो बार लैंडिंग गियर में प्राब्लम डिटेक्ट हुई। विमान ने दो बार लैंडिंग की कोशिश की थी, दूसरी बार में लैंडिंग के दौरान हादसे का विमान शिकार हो गया। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार पक्षी के टकराने का भी विमान में अलर्ट मिला था। सूत्रों की मानें तो पायलट ने दूसरी बार प्लेन को बिना लैंडिग गियर के ही बैली लैंडिंग (बॉडी के बल) कराने का फैसला किया।
अपडेट जारी है……