
फिल्म “सेल्मा” की स्क्रीनिंग फिल्म स्टार्स के सम्मान में बेवर्ली हिल्स ने दिया लंच…
लॉस एंजिल्स में जैन सोशल ग्रुप बेवर्ली हिल्स ने दिया फिल्म सेल्मा की टीम को लंच
फिल्म के 10 वर्ष पूरा होने पर फिल्म की स्क्रीनिंग का भी किया गया आयोजन
बेवर्ली हिल्स के संस्थापक और अध्यक्ष राजेंद्र वोरा ने किया अतिथियों का स्वागत
विजय श्रीवास्तव,
लॉस एंजिल्स,(dusrikhabar.com)। जैन सोशल ग्रुप बेवर्ली हिल्स की ओर से मल्टी स्टारर फिल्म “सेल्मा” की 10वीं वर्षगांठ पर लॉस एंजिल्स के विश्व प्रसिद्ध थिएटर में स्क्रीनिंग आयोजित की गई। स्क्रीनिंग के पहले अमेरिका के लॉस एंजिल्स में फिल्म से जुड़े तमाम लोगों को जैन सोशल ग्रुप बेवर्ली हिल्स की ओर से लंच दिया गया। इस अवसर पर बेवर्ली हिल्स के अध्यक्ष और संस्थापक राजेंद्र वोरा ने फॉक्स टीवी न्यूज एंकर क्रिस्टीन डिवाइन और अन्य मेहमानों का स्वागत किया।(Beverly Hills luncheon in honor of movie stars screening the movie “Selma”…)
read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
इस मौके पर टीवी एंकर क्रिस्टीन डिवाइन ने कहा “मैं आपके जैन समुदाय से बहुत प्रभावित हूं। आपके सदस्य अपने पेशे और व्यवसाय में एकदम पारंगत और प्रतिभाशाली हैं। उन्होंने बेवर्ली हिल्स समूह की तारीफ करते हुए कहा कि यह समूह उच्च शिक्षित, सफल और परिवार उन्मुख हैं। मैं आपके अध्यक्ष राजेंद्र वोरा का आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे आज आमंत्रित किया”। दोपहर के भोज के बाद मौजूद सभी अतिथियों ने फिल्म सेल्मा की स्क्रीनिंग का आनंद लिया।(TV anchor Christine Devine)
read also:जेएलएफ फिल्म लेखक, निर्देशक, निर्माता इम्तियाज अली की सीख: अपने काम से बेहतर बनने का प्रयास करें
अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित निर्देशक एवा डुवर्ने की इस ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म में अभिनेता डेविड ओयेलोवो ने डॉ. मार्टिन लूथर किंग जूनियर के रूप में शानदार अभिनय किया है। हॉलीवुड बायोपिक के पारंपरिक दृष्टिकोण से बचते हुए, डुवर्ने की फिल्म डॉ. किंग के समान मताधिकार के लिए संघर्ष पर केंद्रित है।
स्क्रीनिंग के बाद अभिनेता उमर डोर्सी, निर्देशक एवा डुवर्ने, अभिनेता आंद्रे हॉलैंड, अभिनेता स्टीफन जेम्स, अभिनेता नीसी नैश बेट्स, अभिनेता डेविड ओयेलोवो, अभिनेता वेंडेल पियर्स और अभिनेता हेनरी जी. सैंडर्स एल्विस मिशेल द्वारा संचालित मॉडरेटर के साथ प्रश्नोत्तर सत्र में शामिल हुए।
आपको बता दें कि “सेल्मा” 2014 की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन एवा डुवर्ने ने किया है और पॉल वेब ने इस फिल्म की स्टोरी लिखी है। यह 1965 के सेल्मा से मोंटगोमरी वोटिंग अधिकार मार्च पर आधारित फिल्म है।
इस मौके पर बेवर्ली हिल्स के उपाध्यक्ष और सचिव हर्षित बदानी, कोषाध्यक्ष नीना जैन और पीआर केतन शर्मा ने अध्यक्ष राजेंद्र वोरा के साथ इंडिया ग्रिल के स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ़ उठाया और समूह की गतिविधियों के बारे में मौजूद मेहमानों को जानकारी दी। (Beverly Hills)