
दीपावली से पहले भजनलाल सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफ़ा, महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि…
राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा 3% महंगाई भत्ते का लाभ
महंगाई भत्ता अब 55% से बढ़कर हुआ 58%
1230 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार उठाएगी सरकार
नवीन सक्सेना,
जयपुर,dusrikhabar.com। दीपावली से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी, जिससे प्रदेश के 12 लाख 40 हजार कार्मिक और पेंशनर्स को सीधा फायदा मिलेगा।
read also:क्या कहता है आपका भाग्यांक, कैसा रहेगा दिन, जानिए आज का राशिफल? 4 अक्टूबर, शनिवार, 2025…
राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को वित्त विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। इसके अनुसार, अब सातवें वेतनमान के तहत महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 55% से बढ़कर 58% कर दी गई है।
यह संशोधन 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा। इस निर्णय का लाभ लगभग 8 लाख सरकारी कर्मचारी और 4.40 लाख पेंशनर्स को मिलेगा। पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारी भी इस बढ़ोतरी से लाभान्वित होंगे।
read also:जयपुर में स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी: हस्तशिल्प, स्वास्थ्य जागरूकता और सांस्कृतिक रंगों का संगम
केंद्र के निर्णय के तुरंत बाद राज्य सरकार का कदम
बता दें कि बुधवार को केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डीए बढ़ोतरी की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को भी तुरंत यह लाभ देने का निर्णय लिया और बिना देरी के महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़ाने को हरी झंडी दे दी।
read also:बीएमसीएचआरसी ने मनाया 28वां स्थापना दिवस, कैंसर जागरूकता में 28 वर्षों की मिसाल…
भुगतान और वित्तीय भार का विवरण
-
अक्टूबर 2025 का वेतन, जो कर्मचारियों को नवंबर में मिलेगा, उसमें बढ़े हुए महंगाई भत्ते का नकद भुगतान किया जाएगा।
-
1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक के तीन महीने का एरियर कर्मचारियों के सामान्य प्रावधायी निधि (GPF) खातों में जमा किया जाएगा।
-
पेंशनर्स को 1 जुलाई 2025 से बढ़ा हुआ महंगाई राहत नकद भुगतान के रूप में प्राप्त होगी।
सरकार के इस निर्णय से राज्य पर सालाना 1230 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा, लेकिन इससे कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत मिलेगी।
———-
Bhajanlal Sharma, Dearness Allowance, Rajasthan Government, State Employees Benefits, Pensioners Relief, 58 percent DA, Gift before Diwali, Rajasthan Pay Scale, Personnel Welfare, #BhajanlalSharma, #DearnessAllowance, #RajasthanEmployees, #Pensioners, #DiwaliGift, #RajasthanGovernment,