
“एक स्वास्थ्य” पर गीतांजलि मेडिकल कॉलेज में जागरूकता रैली…
“एक विश्व, एक स्वास्थ्य – मानव, पशु और पर्यावरण कल्याण के लिए एकजुट” थीम पर आयोजन
गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुआ आयोजन
रैली को डीन डॉ. संगीता गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सैकड़ों मेडिकल छात्रों और शिक्षकों ने लिया भाग, दिया स्वास्थ्य संरक्षण का संदेश
सुश्री सोनिया,
उदयपुर, dusrikhabar.com। गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) ने आज इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन के तत्वावधान में और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के सहयोग से “एक स्वास्थ्य (One Health)” की अवधारणा पर एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस आयोजन की थीम थी — “एक विश्व, एक स्वास्थ्य – मानव, पशु और पर्यावरण कल्याण के लिए एकजुट”, जो मानव, पशु और पर्यावरणीय स्वास्थ्य के पारस्परिक संबंधों पर केंद्रित रही।
read also:
डीन डॉ. संगीता गुप्ता ने दिखाई हरी झंडी, मेडिकल टीम रही शामिल
मंगलवार को आयोजित इस रैली को गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की डीन डॉ. संगीता गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह आयोजन डॉ. मुकुल दीक्षित, विभागाध्यक्ष, सामुदायिक चिकित्सा विभाग के मार्गदर्शन में और कॉलेज नोडल अधिकारी डॉ. अंशिका जैन के समन्वय में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
इस मौके पर कई वरिष्ठ चिकित्सक और शिक्षक शामिल रहे। डॉ. हेमलता मित्तल, डॉ. अंजना वर्मा, डॉ. मेधा माथुर, डॉ. भागीराज चौधरी, डॉ. डी.आर. बेनीवाल, डॉ. अमित कुमार, डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. प्रखर, डॉ. विचित्रा, डॉ. हरलीन, डॉ. दिलशानो, डॉ. मोनिका, डॉ. चिन्मय, डॉ. अनुराधा और डॉ. पूर्णिमा ने अपने छात्रों के साथ सक्रिय भागीदारी निभाई।
read also:डेयरी उद्योग की नई उड़ान, 1000 करोड़ के कोरपस फंड को मंजूरी…
स्वास्थ्य, पशु और पर्यावरण के एकीकरण का दिया संदेश
रैली की शुरुआत गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मुख्य प्रवेश द्वार से हुई, जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए आगे बढ़ी। इस दौरान रैली ने आमजन का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य समुदाय को “एक स्वास्थ्य (One Health)” की समग्र अवधारणा से परिचित कराना था — जो इस बात पर जोर देती है कि मानव स्वास्थ्य, जानवरों के स्वास्थ्य और हमारे पर्यावरण के स्वास्थ्य के बीच गहरा संबंध है।
गूंजे प्रेरक नारे — “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” और “स्वस्थ लोग, स्वस्थ ग्रह”
पूरे मार्ग में छात्रों और संकाय सदस्यों ने जोरदार नारे लगाए, “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य”, “स्वस्थ लोग, स्वस्थ ग्रह”, “जब स्वास्थ्य एकीकृत है, जीवन गरिमापूर्ण है”। इन नारों के माध्यम से लोगों से मानव और पर्यावरण कल्याण के लिए सतत एवं जिम्मेदार जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया गया।
“एक स्वास्थ्य” – वैश्विक दृष्टिकोण की स्थानीय पहल
गीतांजलि मेडिकल कॉलेज का यह प्रयास वैश्विक स्तर पर चल रही “One Health Initiative” से जुड़ा हुआ है, जिसका उद्देश्य है — मानव, पशु और पर्यावरणीय स्वास्थ्य के बीच संतुलन स्थापित करना। इस पहल ने न केवल चिकित्सा समुदाय में बल्कि आम जनता में भी स्वास्थ्य जागरूकता का एक सकारात्मक संदेश प्रसारित किया।
read also: PAK ने बढ़ा दी भारत की टेंशन, चीन के साथ कर ली बड़ी डील, समंदर में देगा चुनौती!
—————–
One Health, Geetanjali Medical College and Hospital, Udaipur, One Health Initiative, Human Health, Animal Health, Environment Protection, Health Awareness Rally, Dr. Sangeeta Gupta, Indian Association of Preventive and Social Medicine, ICMR, Geetanjali University, #EkSwasthya, #OneHealth, #GeetanjaliMedicalCollege, #UdaipurNews, #PublicHealth, #EnvironmentalHealth, #OneHealthRally, #ICMR, #IASPM, #SwasthBharat, #HealthAwareness,

