
गुजरात में बदला “रवैया” तो हिमाचल में “रिवाज” बरकरार
आज चुनाव आयोग ने घोषित किए गुजरात-हिमाचल विधानसभा चुनावों के परिणाम
भाजपा ने गुजरात में बनाया जीत का रिकॉर्ड तो पहाड़ों पर 37 साल पुरानी परंपरा कायम
विजय श्रीवास्तव,
दिल्ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा और पांच अन्य राज्यों की सात सीटों पर उपचुनाव के परिणाम आज सामने आए। गुजरात में जहां भाजपा के लिए लोगों ने अपना रवैया बदलकर पिछली विधानसभा चुनावों से अधिक मतदान किया। कहा जाता है कि जिस राज्य में मतदान का आंकड़ा पिछले चुनावों से अधिक हो तो वहां सरकार का बदलना तय होता है। लेकिन इस बार गुजरात में लोगों ने अपना मतदान का रवैया बदल लिया। लोगों सरकार के काम से प्रभावित होकर और मोदी के वादों पर जी खोलकर मतदान किया। गुजरात में पहले चरण में 62.89 तो दूसरे चरण में 65.22 फीसदी मतदान हुआ जो पिछली बार के मुकाबले काफी अधिक है। कहा जाता है कि सरकार के काम से परेशान होकर जनता अधिक वोट डालने आती है या फिर सरकार ठीक चल रही है तो वोटिंग प्रतिशत राज्यों में रहता है कम। ऐसे ही हिमाचल यानि पहाड़ों की जनता ने रिवाज बदलने की जगह सरकार ही बदल डाली। दरअसल हिमाचल में पिछले 37 सालों से ऐसा होता आया है कि हिमाचल में हर पांच साल में पानी बदल जाता है। इसी के परंपरा के चलते यहां के लोगों ने अपने रिवाज को बरकरार रखते हुए अपने मतदाधिकार का उपयोग किया जिसके चलते हिमाचल में सर्द हवालों के बीच राजनीति का माहौल गर्म बना हुआ है।
गुजरात में लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिता दिया। जहां पिछले विस चुनावों में जहां भाजपा को 99 सीटें मिलीं और कांग्रेस को 77 सीटों पर दिलाई थी जीत। और इस बार फिर गुजरात में भाजपा का 27 साल से चली आ रही भाजपा की सरकार को 156सीटों पर प्रचंड बहुमत दिलाकर यहां भाजपा के ही मुख्यमंत्री को रिपीट करने की तैयारी कर ली है। हालांकि अभी तक मिल रही सूचनाओं के अनुसार गुजरात में मौजूदा सीएम भूपेंद्र भाई पटेल एक बार फिर ले सकते हैं मुख्यमंत्री पद की शपथ। इसके लिए गुजरात के गांधीगनर में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जानकार सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार 10से 12 दिसम्बर के बीच मुख्यमंत्री का शपथ समारोह होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस समारोह में भाग लेंगे।
इधर पहाड़ों पर भी लोगों ने बरसों से चली आ रही परंपरा को निभाते हुए एक बार फिर सत्तारूढ़ दल को मात देते हुए एक बार भाजपा एक बार कांग्रेस वाली केल्कूलेशन को बरकरार रखा है। दरअसल हिमाचल में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत 40 सीटों पर जीत दिलाई है। हिमाचल में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश पटेल ने जबरदस्त मेहनत की, जिसका परिणाम यहां सीएम की कुर्सी तोहफे के तौर पर जनता ने कांग्रेस की झोली में डाल दी।
साथ ही पांच राज्यों की सात उपचुनाव वाली सीटों के भी परिणाम आ गए हैं जिनमें सबसे चर्चित राजस्थान के सरदार शहर में कांग्रेस के दिवंगत विधायक भंवरलाल शर्मा के पुत्र अनिल शर्मा और यूपी के मैनपुरी में डिंपल यादव को बड़ी जीत मिली है।